Hindi

Bigg Boss 18 में यह शख्स हुआ पहले एविक्शन का शिकार

Hindi

सलमान खान ने लगाई घर वालों की क्लास

बिग बॉस 18 ऑन-एयर हो गया है। ऐसे में 12 अक्टूबर को शो का पहला 'वीकेंड का वार' हुआ, जिसमें सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स हुआ शो से एविक्ट

वहीं बिग बॉस 18 के पहले एविक्शन की खबर भी सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस हाउस से डंकी यानी गदराज एविक्ट हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस में इस वजह से हुआ था बवाल

दरअसल जिस दिन बिग बॉस 18 का प्रीमियर हुआ था। उसी दिन शो में असली जानवर को रखा गया था। इसका नाम 'गधराज' बताया गया था, लेकिन असली जानवर को शो में रखने को लेकर काफी बवाल भी मचा था।

Image credits: Social Media
Hindi

यूजर्स कर रहे ऐसे रिएक्ट

ऐसे में गदराज को शो से बाहर कर दिया गया है। गदराज के शो से बाहर जाने के बाद यूजर्स भी इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों ने लिया शो में हिस्सा

शो में चाहत पांडे, शहजादा धामी, अविनाश, शिल्पा शिरोडकर, तेजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, नायरा बनर्जी, चुम दरांग, करण वीर मेहरा, मुस्कान बामने, आदि जैसे सेलेब्स ने हिस्सा लिया है।

Image credits: Social Media

JHANAK के 3 Twist: अर्शी को ऐसे सबक सिखाएगा अनिरुद्ध, होगा खूब ड्रामा

Anupamaa Written Update: इस वजह से अनुज से नफरत करने लगेगी आध्या

BB18 के पहले 'वीकेंड का वार' में सलमान खान लगाएंगे इन लोगों की क्लास

रावण बन TV पर छाए ये 10 एक्टर, एक 37 साल से अमर, एक 2 शो में बना लंकेश