कॉमेडियन और एक्टर अतुल परचुरे का निधन हो गया है। 57 साल की उम्र में मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली।
अतुल परचुरे बीते कुछ सालों से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। लेकिन वे कैंसर से यह जंग हार गए और दुनिया को अलविदा कह गए।
अतुल परचुरे टीवी और फ़िल्मी दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा थे। उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों को छुआ था।
अतुल ने 'आर के लक्ष्मण की दुनिया', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'द कपिल शर्मा शो', 'भ से भदे', 'बड़ी दूर से आए हैं', ‘जागो मोहन प्यारे’, 'भागो मोहन प्यारे' जैसे TV शोज में काम किया था।
'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'क्या दिल ने कहा', 'कलकत्ता मेल', 'क्योंकि', 'कलयुग', 'गोलमाल', ‘आवारापन’, 'ऑल द बेस्ट' जैसी फिल्मों में भी अतुल दिखे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अतुल अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी का नाम सोनाली और बेटी का नाम सखिला परचुरे है।
अतुल परचुरे ने 2023 में बॉम्बे टाइम्स को बताया था कि उन्होंने कई रातें ये सोच-सोचकर जागते हुए काटी थीं कि वे काम पर कब लौट पाएंगे।
अतुल ने यह भी बताया था कि जहां कैंसर के इलाज में मेड़ीक्लैम और जमा-पूंजी मददगार बनी तो वहीं उनके परिवार ने उन्हें कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि कैंसर के मरीज हैं।