Hindi

कौन थे कपिल शर्मा के को-एक्टर अतुल परचुरे, 57 की उम्र हुआ जिनका निधन

Hindi

नहीं रहे अतुल परचुरे

कॉमेडियन और एक्टर अतुल परचुरे का निधन हो गया है। 57 साल की उम्र में मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे हुआ अतुल परचुरे का निधन

अतुल परचुरे बीते कुछ सालों से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। लेकिन वे कैंसर से यह जंग हार गए और दुनिया को अलविदा कह गए।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन थे अतुल परचुरे?

अतुल परचुरे टीवी और फ़िल्मी दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा थे। उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों को छुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

अतुल परचुरे के पॉपुलर टीवी शो

अतुल ने 'आर के लक्ष्मण की दुनिया', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'द कपिल शर्मा शो', 'भ से भदे', 'बड़ी दूर से आए हैं', ‘जागो मोहन प्यारे’, 'भागो मोहन प्यारे' जैसे TV शोज में काम किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अतुल परचुरे ने किन फिल्मों में काम किया था?

'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'क्या दिल ने कहा', 'कलकत्ता मेल', 'क्योंकि', 'कलयुग', 'गोलमाल', ‘आवारापन’, 'ऑल द बेस्ट' जैसी फिल्मों में भी अतुल दिखे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अतुल परचुरे के परिवार में कौन-कौन हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अतुल अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी का नाम सोनाली और बेटी का नाम सखिला परचुरे है।

Image credits: Social Media
Hindi

काम ना मिलने से परेशान रहते थे अतुल परचुरे

अतुल परचुरे ने 2023 में बॉम्बे टाइम्स को बताया था कि उन्होंने कई रातें ये सोच-सोचकर जागते हुए काटी थीं कि वे काम पर कब लौट पाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

परिवार ने रखा अतुल परचुरे का पूरा ख्याल

अतुल ने यह भी बताया था कि जहां कैंसर के इलाज में मेड़ीक्लैम और जमा-पूंजी मददगार बनी तो वहीं उनके परिवार ने उन्हें कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि कैंसर के मरीज हैं।

Image Credits: Social Media