झनक में अनिरुद्ध को हार्ट अटैक के बाद होश आ गया है। ऐसे में डॉक्टर्स ने उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया है।
इस दौरान अनिरुद्ध, झनक से उसके साथ चलने के लिए कहता है। वो कहता है कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। अगर तुम गईं, तो मुझे फिर से अटैक आ जाएगा।
ऐसे में झनक ने फैसला किया है कि जब तक अनिरुद्ध ठीक नहीं हो जाता है, तब तक वो उसके साथ रह कर उसका ख्याल रखेगी।
इसके बाद झनक, अनिरुद्ध से कहेगी कि मुझे कभी-कभी शूटिंग के सिलसिले में मुंबई जाना पड़ेगा, लेकिन वो कोलकाता आती रहेगी।
दूसरी ओर झनक-अनिरुद्ध को साथ देखकर अर्शी को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। ऐसे में वो उसे अलग करने का प्लान बनाने लगेगी।
वहीं अनिरुद्ध को खुश करने के लिए उसे घर वाले कहेंगे कि तुम्हें क्या चाहिए। इसके जवाब में अनिरुद्ध कहेगा कि मुझे झनक चाहिए।
अनिरुद्ध की इन बातों को सुनकर अर्शी दोनों को अलग करने का प्लान बनाएगी। वहीं झनक और अनिरुद्ध एक-दूसरे में खो जाएंगे और उनके बीच रोमांस शुरू होगा।
BB18 के वीकेंड का वार में सलमान खान के गुस्से का शिकार हुए यह STAR
Anupamaa Spoiler Alert: लीप के बाद यह होगी शो की कहानी
YRKKH MAHA TWIST: शो में इस शख्स को लगी गोली, क्या होगी एक और मौत
MAHA Spoiler: यह शख्स उतारेगा Jhanak को मौत के घाट