Hindi

Spoiler Alert: झनक-अनिरुद्ध के बीच ऐसे शुरू होगा रोमांस

Hindi

अनिरुद्ध हुआ डिस्चार्ज

झनक में अनिरुद्ध को हार्ट अटैक के बाद होश आ गया है। ऐसे में डॉक्टर्स ने उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध करेगा झनक को प्रपोज

इस दौरान अनिरुद्ध, झनक से उसके साथ चलने के लिए कहता है। वो कहता है कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। अगर तुम गईं, तो मुझे फिर से अटैक आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक लेगी यह फैसला

ऐसे में झनक ने फैसला किया है कि जब तक अनिरुद्ध ठीक नहीं हो जाता है, तब तक वो उसके साथ रह कर उसका ख्याल रखेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक, अनिरुद्ध को समझाएगी यह बात

इसके बाद झनक, अनिरुद्ध से कहेगी कि मुझे कभी-कभी शूटिंग के सिलसिले में मुंबई जाना पड़ेगा, लेकिन वो कोलकाता आती रहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अर्शी को आएगा गुस्सा

दूसरी ओर झनक-अनिरुद्ध को साथ देखकर अर्शी को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। ऐसे में वो उसे अलग करने का प्लान बनाने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध अपने परिवार वालों से मांगेगा यह चीज

वहीं अनिरुद्ध को खुश करने के लिए उसे घर वाले कहेंगे कि तुम्हें क्या चाहिए। इसके जवाब में अनिरुद्ध कहेगा कि मुझे झनक चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अनिरुद्ध की इन बातों को सुनकर अर्शी दोनों को अलग करने का प्लान बनाएगी। वहीं झनक और अनिरुद्ध एक-दूसरे में खो जाएंगे और उनके बीच रोमांस शुरू होगा।

Image credits: Social Media

BB18 के वीकेंड का वार में सलमान खान के गुस्से का शिकार हुए यह STAR

Anupamaa Spoiler Alert: लीप के बाद यह होगी शो की कहानी

YRKKH MAHA TWIST: शो में इस शख्स को लगी गोली, क्या होगी एक और मौत

MAHA Spoiler: यह शख्स उतारेगा Jhanak को मौत के घाट