Bigg Boss 18 Highlights: यह शख्स बना शो का पहला कैप्टन
TV Oct 15 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में हो रहा खूब धमाल
बिग बॉस 18 में खूब धमाल मच रहा है। शो के दूसरे वीकेंड में सारे रिश्ते बदलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस सीजन के पहला कैप्टन का भी खुलासा हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में हुई इन लोगों के बीच बहस
सबसे पहले शो में ईशा सिंह, ऐलिस और अविनाश मिश्रा के बीच बहस होती है। इस बीच ऐलिस इमोशनल हो जाती हैं। इसके बाद नाश्ता बनाने के दौरान शिल्पा और अविनाश की लड़ाई हो गई।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में हुआ कैप्टेंसी टास्क
करणवीर इसमें शामिल हुए और यह बहस धीरे से लड़ाई में बदल गई। फिर शो में कैप्टेंसी टास्क होता है। ऐसे में उन सदस्यों को एलिमिनेट करने को कहा जाता ह, जो कैप्टन बनने लायक नहीं होते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इन लोगों की हुई लड़ाई
इस दौरान श्रुतिका ने ऐलिस कौशिक को नॉमिनेट किया। इसके बाद एलिस ने श्रुतिका के आरोपों को लेकर नाराजगी जाहिर की। हालांकि, इसके बाद दोनों की लड़ाई हो गई।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से एलिस को आया गुस्सा
आपको बता दें ये विवाद तब शुरू हुआ, जब श्रुतिका, ऐलिस से कहती है कि उन्होंने उनके एक्सेंट का मजाक उड़ाया। इस बात से एलिस नाराज हो गई और श्रुतिका के पीछे से उन्हें गालियां देने लगीं।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स बना नया कैप्टन
इसके बाद घर में खूब तमाशा हुआ। फिर आखिरी में अरफीन टाइम गॉड यानी घर के पहले कैप्टन बन जाते हैं। अब देखना खास होगा कि शो में और क्या खास होता है।