Hindi

Bigg Boss 18 के घर में हो गया इतना बड़ा कांड, छोटी सी बात पर मचा बवाल

Hindi

सलमान खान का Bigg Boss 18

सलमान खान के विवादित बिग बॉस 18 को शुरू हुए 2 हफ्ते हो गए हैं। इन 2 वीक में बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स ने तांड़व मचाकर रख दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

Bigg Boss 18 का नया प्रोमो

इसी बीच Bigg Boss 18 के मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस के घर में कितना बड़ा कांड हो गया है।

Image credits: instagram
Hindi

आपस में भिड़ी चाहत पांडे-चुम दरांग

बिग बॉस 18 के प्रोमो में देखा जा सकता है कि किचन में खाना बनाने को लेकर चाहत पांडे-चुम दरांग में जमकर झगड़ा हो रहा है। चाहता खाना बनान चाहती है और चुम उसे रोक रही है।

Image credits: instagram
Hindi

Bigg Boss 18 के घर में हाथापाई

चाहत पांडे-चुम दरांग का झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ जाती है। दोनों एक-दूसरे को मारने लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस 18 के घर में चिल्लाई चाहत पांडे

बिग बॉस 18 के प्रोमो में देखा जा सकता है कि चाहत पांडे इतनी ज्यादा बेकाबू हो जाती है कि जोर-जोर चिल्लाने लगता हैं और किचन के बर्तन तक फेंक देतीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चाहत पांडे के फेवर में फैन्स

बिग बॉस 18 का प्रोमो देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स चाहत पांडे को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। एक बोला- बुरा लग रहे है चाहत के लिए। एक बोला- टीआरपी क्वीन चाहत, ये टॉप 3 में जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

चाहत पांडे का सपोर्ट

चाहत पांडे का सपोर्ट करते हुए एक ने लिखा- सभी लोग चाहत को ही क्यों टारगेट कर रहे हैं। एक बोला- चाहत डटी रहो, हम तु्म्हारे साथ हैं। एक अन्य ने लिखा- हिम्मत रखो चाहत।

Image credits: instagram

बिकिनी पहन 44 साल की श्वेता तिवारी ने लगाई आग, कयामत ढा रही हर PHOTO

Bigg Boss के 7 STAR पर लगा पत्नी संग मारपीट का आरोप, देखें लिस्ट

2024 की वो महाडिजास्टर मूवी, जिसने OTT पर आते ही मचाया गदर, बन गई NO.1

TV पर धमाकेदार कमबैक कर रहे ये 8 STARS, क्या मचेगी TRP में खलबली?