Hindi

इन 5 गलतियों की वजह से बंद हो सकता है Anupamaa

Hindi

लोग कर रहे शो को बंद करने की मांग

अनुपमा में लीप आ गया है, जिसके बाद से लोगों को इसकी कहानी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। ऐसे में लोग इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नई स्टारकास्ट से लोग नहीं कर पा रहे कनेक्ट

अनुपमा के मेकर्स ने शो की पुरानी स्टारकास्ट को बदल दिया है। हालांकि, लोग पुरानी स्टारकास्ट से जुड़े हुए थे। वहीं नए किरदार के साथ लोग कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अभी तक शो में आया है 3 बार लीप

अनुपमा में अब तक 3 बार लीप आ गया है। शो में सभी लोगों की मौत हो गई है या वो गायब हो गए हैं, लेकिन अनुपमा जैसे की तैसे ही है। यह बात भी दर्शकों को रास नहीं आ रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

दर्शकों ने पूछा यह सवाल

वहीं लोगों का कहना है कि जब अनुपमा के खुद के बच्चे हैं, तो मेकर्स छोटी पर इतना फोकस क्यों कर रहे हैं। हर बार लीप के बाद मेकर्स आध्या को घर से भगा देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मेकर्स की यह चाल नहीं आई लोगों को पसंद

इसके साथ ही लोगों का कहना है कि मेकर्स इतने साल से अनुपमा-अनुज को मिलवा ही नहीं रहे हैं। वो दोनों थोड़े दिन के लिए मिलते हैं और फिर नए ट्विस्ट के साथ अलग हो जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा की महानता दर्शकों को नहीं आई रास

दूसरी तरफ लोगों का यह भी कहना है कि अनुपमा शाह परिवार से सालों पहले अलग हो गई थी, लेकिन वो आज भी उनका साथ नहीं छोड़ पा रही है। अनुपमा की महानता लोगों को रास नहीं आ रही है।

Image credits: Social Media

TV STAR की B-TOWN सेलेब्स ने की बेइज्जती, YRKKH के एक्टर का नाम शामिल

MAHA TUFAAN: JHANAK का ऐसे हुआ एक्सीडेंट

TRP REPORT: YRKKH ने मारी छलांग, तो GHKKPM-JHANAK का हुआ बुरा हाल

Bigg Boss 18 के घर में हो गया इतना बड़ा कांड, छोटी सी बात पर मचा बवाल