Diwali धमाका : Do Patti,Zwigato सहित OTT पर रिलीज हो रही धांसू मूवी
TV Oct 25 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:FREE PIC
Hindi
OTT पर एंटरटेनमेंट का फुल इंतजाम
दिवाली के लिए हर घर में खूब तैयारियां की जाती है, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी इस वीकएंड पर अपने दर्शकों के एंटरटेनमेंट का फुल इंतजाम किया है।
Image credits: FREE PIC
Hindi
Do Patti
होम-प्रोडक्शन की मूवी दो पत्ती में कृति सैनन ने जुड़वां बहनों का किरदार निभाया है, काजोल एक पुलिस ऑफीसर का रोल निभा रहीं हैं।
Image credits: FREE PIC
Hindi
नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों ने इसे को-प्रोड्यूस किया है। ये मूवी 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
Image credits: FREE PIC
Hindi
Zwigato - Prime Video, रिलीज डेट- 25 अक्टूबर
ज़्विगाटो ओडिशा के भुवनेश्वर में एक पूर्व-फ़ैक्टरी फ़्लोर मैनेजर मानस सिंह महतो की रियल लाइफ पर बेस्ड है। कपिल शर्मा ने फूड डिलीवरी बॉय की भूमिका निभाई है।
Image credits: FREE PIC
Hindi
Hellbound Season 2 - Netflix
खतरनाक और भयानक दिखने वाले प्राणियों के साथ लोगों को नरक की सजा देने वाला हेलबाउंड अपने सीज़न 2 के साथ वापस आ गया है। नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाला है।
Image credits: FREE PIC
Hindi
Beauty in Black - Netflix
ब्यूटी इन ब्लैक एक अमेरिकी टेलीविजन सीरीज है। ये टायलर पेरी द्वारा डायरेक्ट और प्रोड्यूस की गई है। इसमें दो महिलाओं की बॉन्डिंग दिखाई गई है, 24 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई।
Image credits: FREE PIC
Hindi
Furiosa : A Mad Max Saga
Furiosa: ए मैड मैक्स सागा पोस्ट-एपोकैलिक एक्शन मूवी है, जिसे मैड मैक्स फ्रेंचाइजी की पांचवा सीज़न है। ये धांसू मूवी 23 अक्टूबर, 2024 को JioCinema पर रिलीज़ हुई।