क्या अरमान मलिक फिर बनेंगे दूल्हा? चौथी शादी की चर्चा जोरों पर!
TV Oct 24 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बिग बॉस ओटीटी में नजर आए थे अरमान
बिग बॉस ओटीटी में अपनी 2 पत्नियों के साथ नजर आए अरमान मलिक इस समय अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या अरमान की होगी चौथी शादी
कहा जा रहा है कि अरमान अब चौथी शादी करने वाले हैं। दरअसल अरमान के बच्चों की केयर टेकर लक्ष्य, उन्हीं के घर में रहती है और ब्लॉगिंग भी करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे हुआ खुलासा
ऐसे में करवाचौथ के दिन जब वो ब्लॉगिंग कर रही थीं, तब फैंस ने लक्ष्य के हाथों पर मेहंदी हुई नोटिस की। वहीं लक्ष्य की इस मेहंदी पर अरमान मलिक का असली नाम संदीप लिखा हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
लोग करने लगे तरह-तरह की बातें
लक्ष्य की इस मेहंदी को देखने के बाद लोग कहने लगे कि अब अरमान का लक्ष्य से अफेयर चल रहा है और वो दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
लोगों ने किया यह नोटिस
वहीं करवाचौथ पर अरमान अपनी पत्नियों के लिए तीन अंगूठियां गिफ्ट में लाए थे। उन्होंने दो अंगूठियां तो अपनी पत्नियों को दीं, लेकिन तीसरी अंगूठी अलग रख दी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या वाकई लक्ष्य है अरमान की चौथी पत्नी
इसके बाद से लोगों को यह यकीन हो गया कि अरमान और लक्ष्य के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। वहीं ये अफवाह भी उड़ने लगी कि लक्ष्य, अरमान की चौथी पत्नी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है खास?
आपको बता दें पायल से शादी करने से पहले भी अरमान शादीशुदा थे। हालांकि, उन्होंने पायल के लिए अपनी पहली शादी तोड़ दी थी।