Bigg Boss 18 डबल एविक्शन, जानिए कौन हुआ घर से बाहर?
TV Oct 26 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बिग बॉस में हुआ डबल एलिमिनेशन
'बिग बॉस 18' से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे सभी लोग चौंक गए हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि इस हफ्ते शो में डबल एलिमिनेशन होने वाला है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स हुआ शो से बाहर
बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में मुस्कान बामने घर से बेघर हो गईं। वहीं अब कहा जा रहा है कि शो में डबल एलिमिनेशन हुआ, जिसमें नायरा बनर्जी को शो से बाहर कर दिया गया।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी हुए परेशान
मुस्कान के बाद नायरा के जाने से घर में सभी लोग काफी उदास हैं। वहीं लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि मेकर्स ने 'वीकेंड का वार' का इंतजार नहीं किया गया और डबल एविक्शन क्यों कर दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस हाउस में 400 जोड़ी कपड़े लेकर आई थीं नायरा
आपको बता दें नायरा बिग बॉस 18 में 400 जोड़ी कपड़े लेकर आई थीं। जब वो शो में आने वाली थीं, तब उन्होंने कहा था कि वो इस शो के फिनाले तक तो पहुंच ही जाएंगी, लेकिन उनका सपना टूट गया।
Image credits: Social Media
Hindi
यह 3 लोग हो चुके हैं एलिमिनेट
'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से टीवी पर ऑन एयर हुआ है। वहीं अभी तक इस शो में 3 एलिमिनेशन हो चुके हैं। इनमें मुस्कान और नायरा के अलावा हेमा शर्मा का नाम शामिल है।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस 18 में बचे यह कंटेस्टेंट्स
वहीं घर में विवियन डीसेना, चाहत पांडे, एलिस, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, तजिंदर सिंह बग्गा, करणवीर मेहरा, शहजादा धामी, रजत दलाल, चुम दरांग और ईशा सिंह जैसे कंटेस्टेंट्स बचे हैं।