बैक-टू-बैक TV पर धमाका, 8 नए Show मचाएंगे धमाल, एक का 6 साल बाद कमबैक
Hindi

बैक-टू-बैक TV पर धमाका, 8 नए Show मचाएंगे धमाल, एक का 6 साल बाद कमबैक

TV पर 8 नए Show मचाएंगे धमाल
Hindi

TV पर 8 नए Show मचाएंगे धमाल

टीवी की दुनिया से खबर आ रही हैं कि आने वाले वक्त करीब 8 नए शो बैक टू बैक शुरू हो रहे हैं, जो रनिंग शोज की टीआरपी बिगाड़ सकते हैं। इनमें से एक शो की 6 साल बाद वापसी हो रहा हैं।

Image credits: instagram
टीवी शो जाने अनजाने हम मिले
Hindi

टीवी शो जाने अनजाने हम मिले

जी टीवी पर जल्द ही नया सीरियल जाने अनजाने हम मिले शुरू होने वाला है। शो का प्रोमो भी आ गया है। शो में आयुषी खुराना और भरत अहलावत लीड रोल में नजर आएंगे।

Image credits: instagram
6 साल बाद CID
Hindi

6 साल बाद CID

टीवी पर 6 साल बाद क्राइम शो सीआईडी कमबैक कर रहा है। शो का नया प्रोमो रिवील हो चुका है। इसमें एक बार भी आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी और शिवाजी साटम नजर आएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

तेनाली रामा सीजन 2

टीवी सीरियल तेनाली रामा अपने दूसरे सीजन के साथ कमबैक कर रहा है। इस शो के पहले सीजन में कृष्ण भारद्वाज बतौर लीड एक्टर थे। सीजन 2 में भी वे लीड रोल प्ले करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

रोनित रॉय का अदालत

कमबैक करने वाले सीरियलों की लिस्ट में रोनित रॉय का सीरियल अदालत भी है। शो में रोनित एक बार फिर कोर्ट केस सुलझाते नजर आएंगे। शो का सीजन 3 जल्दी ही ऑनएयर होगा।

Image credits: instagram
Hindi

हॉरर शो आहट

एक बार फिर टीवी पर हॉरर शो देखने मिलने वाला है। पॉपुलर शो आहत अपने दूसरे सीजन के साथ धमाका करने लौट रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

एकता कपूर का नागिन 7

एकता कपूर का शो नागिन 7 की शुरुआत भी टीवी पर हो रही है। बीते दिनों रिपोर्ट सामने आई थी कि मेकर्स नागिन 7 पर तेजी से काम कर रहे हैं और जल्दी ही शुरू होगा।

Image credits: instagram
Hindi

न्यू सीरियल अपोलीना

कलर्स का नया सीरियल अपोलीना, जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। सीरियल में अदिति शर्मा लीड रोल प्ले करतीं नजर आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फेवरेट शो घर जमाई

नए सीरियलों की लिस्ट में घर जमाई का नाम भी है, जिसकी शुरुआत जल्दी ही जी टीवी पर होगी। सीरियल में सिमर कौर और अभिषेक मलिक लीड रोल में नजर आएंगे।

Image credits: instagram

Jhanak के 3 Twist: अनिरुद्ध को ऐसे लगेगा झटका, होगा खूब हंगामा

Bigg Boss 18 डबल एविक्‍शन, जानिए कौन हुआ घर से बाहर?

Spoiler Alert: एक्सीडेंट के बाद ऐसे होगा Jhanak और अनिरुद्ध का मिलन

Beach बेबी अंकिता लोखंडे, हॉट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया टोन फीगर, 10 PICS