Bigg Boss 18: इस लड़की की वजह से हुई अविनाश-रजत के बीच मारपीट
TV Oct 29 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बिग बॉस 18 में हुई जमकर लड़ाई
'बिग बॉस 18' में हंगामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल शो के मेकर्स ने हाल ही में शो का प्रोमो शेयर किया, जिसमें रजत और अविनाश जमकर लड़ाई करते हुए नजर आए।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रजत-अविनाश के बीच हुई लड़ाई
खास बात तो यह है कि यह लड़ाई चाहत पांडे के लिए रजत और अविनाश एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं। यहां तक कि उनके बीच हाथापाई तक हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है पूरा मामला?
प्रोमो वीडियो में चाहत कहती हैं, 'अविनाश तुमने रात में टेबल साफ नहीं किया?' इस पर अविनाश कहते हैं, 'मैं क्यों बताऊं?' यह सुनकर रजत दलाल को गुस्सा आ जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत ने लगाई अविनाश की क्लास
इसके बाद रजत अविनाश को खरी खोटी सुनाते हुए कहते हैं, 'तू यार रात में उसे दुखी करने में कैसे बैठा पड़ा है?' इसके बाद वो लड़कों से कहते हैं, 'यहां कोई किसी लड़की को दुखी नहीं करेगा।'
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अविनाश को आया गुस्सा
वहीं चाहत कहती हैं कि ऐसे लोगों को थप्पड़ पड़ने चाहिए। यह सब देखकर अविनाश का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस हाउस में हुई मारपीट
अविनाश कहते हैं, 'ये सब करके क्या दिखाना चाह रहे हो? ये चीजें मत कर। यहां तेरे पापा का घर नहीं है।' इसके बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगती है। ऐसे में घर वाले बीच बचाव करते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस में होगा नॉमिनेशन टास्क
दूसरी ओर, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की भी लड़ाई हो जाती है। इसके बाद घर में नॉमिनेशन का टास्क होता है, जिसमें सभी एक-दूसरे को नॉमिनेट करते हैं।