मुस्कान बामने बिग बॉस के माहौल में खुद को ढाल नहीं पाईं। वो शो में अपना स्टैंड नहीं लेती थीं। इस वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
सुकीर्ति कांडपाल बिग बॉस हाउस में झगड़ा तक नहीं कर पाई थीं। ऐसे में कम वोट मिलने की वजह से वो शो से बाहर हो गई थीं।
दिगांगना सूर्यवंशी भी बिग बॉस में ज्यादा दिन नहीं टिक पाई थीं।
नेहा पेंडसे ने तो बिग बॉस में झगड़ा करने से ही मना कर दिया था। ऐसे में उन्हें लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था।
उर्फी जावेद तो बिग बॉस ओटीटी से 1 ही हफ्ते में बाहर हो गई थीं।
कम उम्र की होने की वजह से सुंबुल तौकीर खान भी बिग बॉस में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं।
पॉपुलर एक्ट्रेस रतन राजपूत ने बिग बॉस में हिस्सा लिया था, लेकिन कम उम्र की होने की वजह से वो शो में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं।
कौन है OTT का सबसे कमाऊ पूत, जो वसूल रहा फिल्म के बजट बराबर FEES
Spoiler Alert:Jhanak का सच पता लगाने में यह शख्स करेगा अनिरुद्ध की मदद
ब्रालेट चोली-लहंगा में छाई अवनीत कौर, यहां देखें दिवाली पार्टी Look
दिवाली पार्टी में Black In Style, कमाल लगी अंकिता लोखंडे, इनका भी जलवा