Hindi

अनिरुद्ध को इस मुश्किल मझधार में डालेगी Jhanak, क्या हो पाएगा मिलन?

Hindi

झनक सबसे छुपा रही यह बात

झनक में हर दिन ट्विस्ट आते जा रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक की एक्सीडेंट में जान बच गई है, लेकिन वो सबसे यह बात छुपा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों को झनक पर होगा शक

अब शो में दिखाया जाएगा कि जगह-जगह एक लड़की के डांस परफॉर्मेंस के पोस्टर लगे होंगे। ऐसे में अप्पू दी को शक होगा और वो इस डांस प्रोग्राम को देखने जाने का प्लान करेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध का होगा बुरा हाल

इसके बाद अनिरुद्ध भी वहां जाएगा। वहीं जब झनक डांस के दौरान अपने चेहरे से घूंघट हटाएगी, तो सभी लोग हैरान हो जाएंगे। वहीं अनिरुद्ध, झनक का नाम लेकर चिल्लाने लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी होंगे हैरान

ऐसे में वहां पर बृजभूषण आ जाएगा और वो कहेगा कि यह झनक नहीं बल्कि मेरी बेटी नोतुन है। इसके बाद सब शॉक रह जाएंगे और वहां से चले जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक लेगी इन लोगों से बदला

इसके बाद बोस हाउस में दिवाली पार्टी होगी, तब झनक वहां पर घूंघट में आएगी और फिर घूंघट हटाकर कहेगी कि वो अपनी मां की मौत का और मुझे मारने वालों से बदला लेने आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

फिर वहां पर अनिरुद्ध आ जाएगा। ऐसे में झनक कहेगी कि उसे अपने परिवार और झनक में से किसी 1 को चुनना होगा। ऐसे में देखना खास होगा कि अनिरुद्ध क्या फैसला लेता है।

Image credits: Social Media

Bigg Boss 18: इस लड़की की वजह से हुई अविनाश-रजत के बीच मारपीट

TV की इन 7 हसीना ने की कम उम्र में बिग बॉस में एंट्री,मिला FLOP का टैग

कौन है OTT का सबसे कमाऊ पूत, जो वसूल रहा फिल्म के बजट बराबर FEES

Spoiler Alert:Jhanak का सच पता लगाने में यह शख्स करेगा अनिरुद्ध की मदद