MAHA TWIST: झनक नहीं बल्कि यह लड़की बनेगी अनिरुद्ध के बच्चे की मां
TV Nov 04 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनिरुद्ध नहीं कर पा रहा इस बात पर भरोसा
झनक में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहा है कि झनक मर गई है और नूतन बृजभूषण की बेटी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अर्शी लेगी यह फैसला
इसके बाद अनिरुद्ध खुद को धीरे-धीरे यकीन दिलाने की कोशिश करता है कि झनक इस दुनिया में नहीं है। वहीं अर्शी बॉस हाउस छोड़कर जाने का फैसला करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अर्शी अपनी मां के साथ बनाएगी यह प्लान
इस दौरान अनिरुद्ध, अर्शी को रोक लेगा और कहेगा कि मैं अकेले नहीं रह पाउंगा। वहीं अर्शी की मां कहेंगी कि तुम यह मौका मत छोड़ो, जितना हो सके उसके पास रहो।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या सच में प्रेग्नेंट हो जाएगी अर्शी
इसके बाद अर्शी-की मां कहेंगी कि तुम प्रेग्रेंट होने की एक्टिंग करो, या सच में हो जाओ। वहीं वो कहेगी कि अनिरुद्ध के करीब आने की कोशिश करो।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं दूसरी तरफ झनक अपनी मां को याद करके रोएगी और कहेगी कि आप मेरे पास होती, तो मैं आपको गले लगा लेती। इसके बाद वो अनिरुद्ध से दूर रहने का फैसला लेगी।