Hindi

GHKKPM Spoiler Alert: शो में इस शख्स को गिरफ्तार करेगी पुलिस

Hindi

ईशा का हुआ एक्सीडेंट

'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशा का एक्सीडेंट हो जाएगा। वहीं सवी को ईशा के पास से लकी का लैपटॉप मिलता है। इससे सवी को शक होने लगता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी ने रजत का किया शुक्रिया अदा

अब शो में दिखाया जाएगा कि रजत, सवी का ध्यान बांटने की कोशिश करेगा। इसके बाद सवी कहेगी कि अगर आप वक्त पर नहीं आते तो पता नहीं आई को क्या होता।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत ऐसे जीतेगा सवी का दिल

इसपर रजत कहेगा कि मैं आई को कुछ नहीं होने दूंगा। इसके बाद सवी जैसे ही अपने घर जाएगी, वहां उसे लकी आता दिख जाएगा। सवी लकी से सवाल करेगी कि वो इतनी रात को कहां था।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी को होगा इस पर शक

वहीं सवी घर जाएगी और लकी से कहेगी कि तुम्हारे पास किसकी कार है। इन बातों को सुनकर लकी कांपने लगेगा, जिससे सवी का शक यकीन पर बदल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा लकी को सपोर्ट

इसके बाद लकी की बहन तारा उससे कहेगी कि वो हमेशा उसके साथ है। तारा लकी से कहेगी कि वो यहां से जाकर कहीं छुप जाए और किसी का भी फोन न उठाए।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत के घर आएगी पुलिस

फिर दिवाली के बाद रजत के घर पर पुलिस आ जाएगी। इससे सवी-भाग्यश्री शॉक हो जाएंगे। इसके बाद पता चलेगा कि वो पुलिस रजत ने लकी को अरेस्ट कराने के लिए बुलाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी से माफी मांगेगा यह शख्स

दूसरी ओर भाग्यश्री, सवी के सामने गिड़गिड़ाएगी कि गलती सबसे होती है, मेरे बेटे को माफ कर दो। हालांकि, बाद में पता चलेगा कि लकी नहीं बल्कि तारा ईशा की दोषी निकलेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारा सवी से बदला लेने के लिए ईशा का एक्सीडेंट कराती है। ऐसे में देखना खास होगा कि सवी, तारा को माफ करेगी या नहीं।

Image credits: Social Media

YRKKH TUFAAN: अभीरा के बच्चे के साथ यह घटिया चाल चलेगी रूही, होगा बवाल

TV की 7 संस्कारी बहुएं क्यों हुईं बदनाम? चौंका देगी 5वीं की कहानी

TRP REPORT: Jhanak का लिस्ट में बुरा हाल, इस शो ने Anupama को दी टक्कर

MAHA TWIST: झनक नहीं बल्कि यह लड़की बनेगी अनिरुद्ध के बच्चे की मां