'अनुपमा' की असली जिंदगी में भूचाल! कौन है इसे लाने वाली वो सौतेली बेटी
Hindi

'अनुपमा' की असली जिंदगी में भूचाल! कौन है इसे लाने वाली वो सौतेली बेटी

टीवी की अनुपमा पर लगे शॉकिंग आरोप
Hindi

टीवी की अनुपमा पर लगे शॉकिंग आरोप

टीवी की अनुपमा यानी रूपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनके पैरेंट्स का घर तोड़ने का आरोप लगाया है। उनकी मानें तो रूपाली ने उनके पिता को उनसे अलग कर दिया है।

Image credits: Instagram
ईशा का आरोप- न्यूजर्सी में मेरे पैरेंट्स के बेड पर सो जाती थीं रूपाली
Hindi

ईशा का आरोप- न्यूजर्सी में मेरे पैरेंट्स के बेड पर सो जाती थीं रूपाली

ईशा ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में रूपाली को पैरेंट्स के तलाक की जिम्मेदार बताते हुए कहा, “रूपाली न्यूजर्सी में हमारे घर आईं और उस बेड पर सो गईं, जो मेरे मम्मी-पापा शेयर करते थे।”

Image credits: Instagram
ईशा वर्मा का आरोप- मुझे और मां को प्रताड़ित किया
Hindi

ईशा वर्मा का आरोप- मुझे और मां को प्रताड़ित किया

बकौल ईशा, "उन्होंने (रुपाली) ने मुझे और मेरी मां को शारीरिक, मानसिक, वर्बली और इमोशनली प्रताड़ना दी। इस आघात से मुझे निपटना पड़ा और मेरी को यह सहना पड़ा।"

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा बोलीं- अफेयर में दोनों पार्टियां जिम्मेदार होती हैं

ईशा ने आगे कहा, "पहली बात तो यह कि अफेयर के लिए दोनों पार्टियां जिम्मेदार होती हैं। वे (रुपाली) हमारी जिंदगी में आईं और मेरे पिता को मजबूर किया और मेरी मां को तलाक देने को कहा।"

Image credits: Instagram
Hindi

मां को छोड़ रूपाली संग रहने भारत भाग गए थे पिता : ईशा

ईशा कहती हैं कि उनके पिता उनकी मां और उन्हें छोड़कर रूपाली गांगुली संग रहने के लिए भारत भाग गए थे। वे कहती हैं, "शादीशुदा होते हुए किसी से अफेयर करना पूरी तरह गलत है।"

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा?

ईशा रूपाली के पति आश्विन के. वर्मा की बेटी हैं। दरअसल, रूपाली से पहले अश्विन सपना वर्मा (दूसरी पत्नी) संग शादी में थे और न्यूजर्सी में रहते थे। ईशा उनकी और सपना की बेटी ही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं ईशा वर्मा

न्यूजर्सी में रह रहीं ईशा वर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 14.9K लोग फॉलो करते हैं। यहां वे ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं। ईशा की एक बहन भी है।

Image credits: Instagram

Citadel Honey Bunny में जानें वरुण धवन और अन्य स्टार ने कितनी फीस ली?

Jhanak के 3 TWIST: इस शख्स से बदला लेगी झनक, अनिरुद्ध हो जाएगा पागल

Bigg Boss 18 DRAMA:विवियन-अविनाश ने इस शख्स को जमीन पर पटका, मचा तूफान

GHKKPM Spoiler Alert: शो में इस शख्स को गिरफ्तार करेगी पुलिस