Bigg Boss18 के वीकेंड का वार से इन 2 STAR ने किया सलमान खान को रिप्लेस
Hindi

Bigg Boss18 के वीकेंड का वार से इन 2 STAR ने किया सलमान खान को रिप्लेस

 बिग बॉस में सलमान को लोग करते हैं पसंद
Hindi

बिग बॉस में सलमान को लोग करते हैं पसंद

'बिग बॉस 18' में सलमान खान को लोग खूब पसंद करते हैं। इस वजह से लोग होस्ट की कुर्सी में किसी और को नहीं देख सकते हैं।

Image credits: Social Media
 इस वजह से फैंस को लगा झटका
Hindi

इस वजह से फैंस को लगा झटका

हालांकि, अब कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे सभी को झटका लगने वाला है। दरअसल कहा जा रहा है कि आने वाले वीकेंड का वार को सलमान नहीं, बल्कि एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे।

Image credits: Social Media
 यह लोग लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास
Hindi

यह लोग लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास

इस दौरान दोनों घर वालों की जमकर क्लास लगाएंगे। दरअसल ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में दिखे थे यह बदलाव

इस वजह से सलमान खान बिग बॉस 18 नहीं होस्ट कर पाएंगे। आपको बता दें पिछले हफ्ते शो में कुछ बदलाव देखने को मिला था।

Image credits: Social Media
Hindi

पिछले हफ्ते हुए थे यह चेंजेस

जो वीकेंड का वार पहले शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट हो रहा था, पिछले वीक वो शुक्रवार और शनिवार को हुआ। इसके बाद रविवार को रवि किशन की स्पेशल सेगमेंट दिखाया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग हो चुके हैं बेघर

बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को हुआ था। इस शो से अब तक गुणरतन सदावर्ते, हेमा शर्मा, मुस्कान बामने, निर्रा बनर्जी और शहजादा धामी बाहर हो चुके हैं।

Image credits: Social Media

Bigg Boss18 Dhamaka: घर में हुआ बवाल, क्या यह कंटेस्टेंट हो जाएगी बाहर

महा बोरिंग हैं Bigg Boss 18 के यह 7 कंटेस्टेंट्स, चौथा नाम करेगा हैरान

'अनुपमा' की असली जिंदगी में भूचाल! कौन है इसे लाने वाली वो सौतेली बेटी

Citadel Honey Bunny में जानें वरुण धवन और अन्य स्टार ने कितनी फीस ली?