Hindi

TWIST: इस शख्स को जेल भेजेगी Jhanak, होगा खूब तमाशा

Hindi

इस वजह से अनिरुद्ध का हुआ बुरा हाल

झनक में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक के न होने की वजह से अनिरुद्ध का बुरा हाल हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध करेगा झनक का इंतजार

ऐसे में सब लोग अनिरुद्ध को समझाने में लगे हुए हैं कि वो अनिरुद्ध को भूल जाए। इन बातों को सुनकर अनिरुद्ध कहेगा कि मेरा मन कहता है कि झनक जिंदा है और वो मेरे पास जरूर आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सृष्टि करेगी सबको इनवाइट

इसके बाद सभी लोग उसे आराम करने को कहेंगे। वहीं वहां पर सृष्टि आएगी और अपनी शादी की 25वीं सालगिरह में अनिरुद्ध को बुलाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक बनाएगी यह प्लान

दूसरी तरफ सृष्टि से बदला लेने के लिए बृजभूषण और झनक एक प्लान बनाएंगे और फिर एक वकील के पास जाएंगे। इस दौरान वो सारी बातें उन्हें बताएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

बृजभूषण कहेगा यह बात

इस दौरान बृजभूषण कहेगा कि मैं अपने भाई की सच्चाई सबके सामने लाना चाहता हूं, ताकि सबको पता चल जाए कि वो ढोंगी है। वहीं झनक कहेगी कि उसे जेल जाना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

सृष्टि को सताएगा चह डर

वहीं सृष्टि भी काफी डरी होगी। उसे लेगेगा कि जैसे ही नूतन आएगी, वैसे ही वो उसकी पोल सबके सामने खोल देगी। ऐस में देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं।

Image credits: Social Media

Bigg Boss18 के वीकेंड का वार से इन 2 STAR ने किया सलमान खान को रिप्लेस

Bigg Boss18 Dhamaka: घर में हुआ बवाल, क्या यह कंटेस्टेंट हो जाएगी बाहर

महा बोरिंग हैं Bigg Boss 18 के यह 7 कंटेस्टेंट्स, चौथा नाम करेगा हैरान

'अनुपमा' की असली जिंदगी में भूचाल! कौन है इसे लाने वाली वो सौतेली बेटी