Anupama Spoiler: अनु की बर्बादी के पीछे कौन, अनुज के सामने खुलेगी पोल
TV Jun 05 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अनुपमा में होगा धमाका
टॉप मोस्ट शो अनुपमा में इन दिनों एक के बाद धमाका देखने को मिल रहा है। अब एक ओर बम फूटने वाला है और अनु की बर्बादी के पीछे किसका हाथ है वो राज सामने आएगा।
Image credits: instagram
Hindi
देश लौट आई अनुपमा
अनुपमा अपने पर लगे इल्जामों के बाद देश लौट आई है। वो टीटू और डिंपी की शादी को लेकर बहुत खुश है और तैयारियों में जुट गई है।
Image credits: instagram
Hindi
वनराज नहीं चाहता अनु शादी में शामिल हो
टीटू और डिंपी की शादी की तैयारियां शाह हाउस में चल रही है। वनराज नहीं चाहता कि अनुपमा इस शादी में शामिल हो लेकिन वो नहीं मानती।
Image credits: instagram
Hindi
अनुज को है इस शख्स पर शक
दूसरी और अमेरिका में अनुज को शक है कि अनु की बर्बादी के पीछे मिस्टर गुलाटी है। वो गुलाटी के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करता है।
Image credits: instagram
Hindi
श्रुति को होगी घबराहट
अनुज जब श्रुति से मिस्टर गुलाटी और राहुल के बारे में पूछता है तो वो बहुत घबरा जाती है। श्रुति, अनुज के सवालों का सही-सही जवाब नहीं दे पाती है।
Image credits: instagram
Hindi
कौन है अनु की बर्बादी के पीछे
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज, अनु को बर्बाद करने वालों का पता चलाने में जुटा है। अनुज को ऐसा करता देख श्रुति बहुत परेशान हो जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा अनुपमा में आगे
क्या श्रुति ने गुलाटी और राहुल की मदद ली, ताकि अनु को बर्बाद किया जा सके। क्या अनु को सबके सामने नीचा दिखाने का प्लान श्रुति का था, इन सवालों के जवाब अपकमिंग एपिसोड में मिलेंगे।