Hindi

Shakti Arora के बाद GHKKPM से कटा सवि का पत्ता, जानें क्या है वजह

Hindi

शक्ति अरोड़ा हुए शो से बाहर

'गुम है किसी के प्यार में' इस समय चर्चा में बना हुआ है। पहले खबर आ रही थी कि इस शो में लीप आने के बाद शो के मेन लीड शक्ति अरोड़ा को शो से बाहर किया जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएगी नई सवि

वहीं, अब खबर आ रही है कि शो में सवि का किरदार निभाने वाली भाविका शर्मा भी इस शो को छोड़ रही हैं। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस हैरान हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस दिन भाविका शर्मा छोड़ेंगी शो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाविका शर्मा इस शो में सिर्फ एक महीने ही दिखाई देंगी। उसके बाद नई सवि शो में नजर आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रोडक्शन हाउस ने इस लिए लीप लाने का लिया फैसला

शो के एक करीबी सूत्र का कहना है, 'मौजूदा कास्ट के साथ ज्यादा कहानी बची नहीं है। इसलिए प्रोडक्शन हाउस ने लीप लाने का फैसला किया और पूरी कास्ट बदलने का सोचा।'

Image credits: Social Media
Hindi

सूत्र ने कही यह बात

सूत्र ने आगे कहा, 'सिर्फ शक्ति नहीं बल्कि भाविका शर्मा भी महीनेभर में शो से बाहर हो जाएंगी। शो अच्छा परफॉर्म कर रहा था, लेकिन पहले सीजन जितना नहीं। बीच में रेटिंग भी गिर गई थी।'

Image credits: Social Media
Hindi

मेकर्स कर रहे यह प्लानिंग

अब शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा दोनों ही इस शो में नजर नहीं आएंगे। ऐसे में शो के मेकर्स नए कलाकारों की एंट्री कराने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स होगा नया ईशान

आपको बता दें शो में ईशान के रोल के लिए हितेश भारद्वाज को फाइनल किया गया है, लेकिन सवि के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश करना अभी बाकी है।

Image credits: Social Media

Loksabha Election जीते RAM अरुण गोविल, जानें उनकी जिंदगी का भयानक सच

लीप के बाद Shakti Arora ही नहीं GHKKPM से कटेगा इन 8 STARS का भी पत्ता

YRKKH Maha Twist: इस तरह अरमान के सामने प्यार का इजहार करेगी अभीरा

GHKKPM के ईशान के बाद Kundali Bhagya का ये एक्टर शो से OUT, जानें वजह