YRKKH Maha Twist: इस तरह अरमान के सामने प्यार का इजहार करेगी अभीरा
Hindi

YRKKH Maha Twist: इस तरह अरमान के सामने प्यार का इजहार करेगी अभीरा

अरमान-रूही की हो रही शादी
Hindi

अरमान-रूही की हो रही शादी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और रूही की शादी की रस्में चल रही हैं, जिसमें ढेर सारे तमाशे हो रहे हैं।

Image credits: Social Media
अभीरा के साथ फंसेगा अरमान
Hindi

अभीरा के साथ फंसेगा अरमान

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान बारिश में फंस जाएंगे। ऐसे में अरमान, अभीरा के साथ घर पहुंच जाएगा और रूही, अरमान को देखते ही गले लगा लेगी।

Image credits: Social Media
दादी सा चलेंगी यह चाल
Hindi

दादी सा चलेंगी यह चाल

इसके बाद अरमान-रूही की मेहंदी की रस्म शुरू होगी और दीदा जानबूझकर अभीरा से मेहंदी मंगवएंगी। इस मौके पर रूही, अरमान के हाथ में मेहंदी से अपना नाम लिख देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मनीष करेगा इस चीज को नोटिस

ये देखकर अभीरा को दुखी हो जाएगी और बाहर चली जाएगी। अरमान भी अपने कमरे में चला जाएगा और दोनों काफी परेशान रहते हैं। मनीष गोयनका ये नोटिस कर लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा को आएगा गुस्सा

फिर अरमान बार-बार अभीरा से जिद्द करेगा कि वो उसके साथ डांस प्रैक्टिस करे। अभीरा मान जाएगी, लेकिन जैसे ही अरमान उसका ध्यान रखेगा, अभीरा उसे धक्का देकर वहां से भाग जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा ऐसे करेगी अपने प्यार का इजहार

इस दौरान अभीरा उसे बताएगी कि कैसे वह हर बार उसकी मदद करने आता है और फिर चला जाता है। इतना ही नहीं, अभीरा उसके सामने चिल्ला-चिल्लाकर प्यार का इजहार भी करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान होगा हैरान

अभीरा कहेगी कि मैं आपसे प्यार करती हूं। ये सुनकर अरमान हैरान हो जाएगा। अब देखना खास होगा कि अभीरा की इस बात पर अरमान कैसे रिएक्ट करेगा।

Image credits: Social Media

GHKKPM के ईशान के बाद Kundali Bhagya का ये एक्टर शो से OUT, जानें वजह

Anupama हाई वोल्टेज DRAMA: वनराज की चालबाजी की अनु को लगेगी भनक

GMKKPM Alert: इस शख्स की होगी मौत, 1 धमाके के साथ खत्म होगा सबकुछ

पाकिस्तान में बैन हैं भारत के यह TV शोज? आखिरी नाम देख होंगे हैरान