GMKKPM Alert: इस शख्स की होगी मौत, 1 धमाके के साथ खत्म होगा सबकुछ
Hindi

GMKKPM Alert: इस शख्स की होगी मौत, 1 धमाके के साथ खत्म होगा सबकुछ

गुम है किसी के प्यार में अलर्ट
Hindi

गुम है किसी के प्यार में अलर्ट

टीवी शो गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड्स में काफी कुछ मसालेदार ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अब शो को लेकर लीप की खबरें आ रही हैं।

Image credits: instagram
फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में
Hindi

फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में

सबसे पसंदीदा और अब तक के सबसे चर्चित शो में से एक है गुम है किसी के प्यार में, जिसमें शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा लीड रोल में हैं, पिछले कुछ समय से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है।

Image credits: instagram
गुम है किसी के प्यार में आएगा लीप
Hindi

गुम है किसी के प्यार में आएगा लीप

बताया जा रहा है कि गुम है किसी के प्यार में शो में अब लीप आना तय है। ऐसे में ईशान यानी शक्ति अरोड़ा ने खुद शो से बाहर होने की पुष्टि की है।

Image credits: instagram
Hindi

कैसे खत्म होगा ईशान का ट्रैक

हालांकि,शो में ईशान का ट्रैक कैसे खत्म होगा, इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही है। लेकिन इसकी जानकारी भी सामने आ चुकी है, जो काफी चौंकाने वाली है।

Image credits: instagram
Hindi

मारा जाएगा भोसले परिवार

सूत्र ने बताया ईशान का ट्रैक खत्म करने के लिए पूरा भोसले परिवार मारा जाएगा। सूत्र का कहना है कि मेकर्स ने ईशान और उसके परिवार को बम विस्फोट में मारने की प्लानिंग बनाई है।

Image credits: instagram
Hindi

पहले भी ऐसे ही खत्म हुई थी कहानी

दिलचस्प बात यह है कि गुम है किसी के प्यार में की पिछली पीढ़ी की कहानी का अंत भी ऐसा ही हुआ था। नील भट्ट और आयशा सिंह के किरदार विराट और साई भी एक बम विस्फोट में मारे गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

10 साल का लीप आएगा शो में

गुम है किसी के प्यार में को लेकर खबर है कि इसमें 10 साल का लीप आएगा। भाविका शर्मा यानी सवि के अलावा बाकी सभी किरदार शो से आउट हो जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

कौन बनेगा शो में नया ईशान

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो आंख मिचोली और उडारियां जैसे सीरियलों में काम करने वाले हितेश भारद्वाज की शो में एंट्री होगी और वे ईशान का रोल प्ले करेंगे।

Image credits: instagram

पाकिस्तान में बैन हैं भारत के यह TV शोज? आखिरी नाम देख होंगे हैरान

GHKKPM: Shakti Arora ने बताई शो छोड़ने की वजह

YRKKH Big ड्रामा: अरमान-अभिरा का वो भयानक सच हिला देगा सबका दिमाग

जानिए अनिल कपूर से पहले कौन से सेलेब्स कर चुके हैं Bigg Boss को होस्ट?