YRKKH Big ड्रामा: अरमान-अभिरा का वो भयानक सच हिला देगा सबका दिमाग
Hindi

YRKKH Big ड्रामा: अरमान-अभिरा का वो भयानक सच हिला देगा सबका दिमाग

ये रिश्ता क्या कहलाता है ट्विस्ट
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है ट्विस्ट

टीवी का टॉप शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। वहीं, अपकमिंग एपिसोड भी काफी हंगामेदार होने वाला है।

Image credits: instagram
पोद्दार हाउस में सेलिब्रेशन
Hindi

पोद्दार हाउस में सेलिब्रेशन

ये रिश्ता क्या कहलाता है ने सभी का ध्यान खींचा है। हाल के एपिसोड में देखने मिला कि अभीरा-अरमान का तलाक हुआ है। रूही-अरमान की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है।

Image credits: instagram
रूही-अरमान की शादी
Hindi

रूही-अरमान की शादी

शो में देखने मिला कि रूही-अरमान की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। अभिरा पोद्दार हाउस में वेडिंग प्लानर बनकर आती है, तो सभी चौंक जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान की लाइफ में वापस आए अभिरा

माधव, मनीषा, मनोज, कृष, आर्यन और कियारा इस शादी से खुश नहीं हैं। माधव, अभिरा को अपनी बेटी मानता है और चाहता है कि वो अरमान की लाइफ में वापस आए।

Image credits: instagram
Hindi

माधव का एक्सीडेंट

माधव को पता चलता है कि अभिरा-अरमान का तलाक नहीं हुआ है। फिर माधव का एक्सीडेंट हो जाता है और संजय उसे अस्पताल में भर्ती कराता है। संजय एक्सीडेंट वाली बात सबसे छुपाता है।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान-अभिरा जाएंगे मंदिर

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि अरमान-अभिरा मंदिर जाते हैं। वे फंस जाएंगे क्योंकि अरमान की कार का टायर पंक्चर हो जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

माधव का सच आएगा सामने

अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि अरमान-अभिरा घर लौटेंगे, लेकिन उन्हें माधव के बारे में पता चल जाएगा और ये भी राज खुलेगा कि इसके पीछे संजय का हाथ है।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा की सच्चाई आएगी सामने

अरमान को माधव से पता चलेगा अभिरा ने रिश्तों की बलि चढ़ाई है। उसे ये भी पता चलेगा कि अभिरा से उसका तलाक नहीं हुआ है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रूही-अरमान की शादी रूकेगी।

Image credits: instagram

जानिए अनिल कपूर से पहले कौन से सेलेब्स कर चुके हैं Bigg Boss को होस्ट?

गिरती TRP की वजह से यह शो हो सकते हैं बंद, लिस्ट में YRKKH का भी नाम

Anupama Spoiler: इनका भांडा फोड़ने अनु-अनुज-यशदीप मिलाएंगे हाथ

YRKKH: एक झटके में शो की जोड़ी को बाहर निकाला, अब सामने आई शॉकिंग वजह