रूपाली गांगुली का शो अनुपमा में इस वक्त काफी दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। इसके आने वाले एपिसोड काफी मसाला देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को पसंद आएगा।
Image credits: instagram
Hindi
क्या हुआ था अनु के साथ
अनुपमा में देखा कि अनु ने मास्टर शेफ की ट्रॉफी जीती और स्पाइस एंड चटनी रेस्तरां फिर से खोला। लेकिन इसके बाद उससे ये ट्रॉफी छिन ली गई।
Image credits: instagram
Hindi
अनु को किया गया ट्रोल
अनु की बनाई बिरयानी में कॉकरोच निकलने के बाद उसे खूब ट्रोल किया गया। सुपरस्टार शेफ ट्रॉफी छीन ली गई और रेस्तरां बंद कर दिया गया।
Image credits: instagram
Hindi
यशदीप ने लगाए अनु पर आरोप
यशदीप ने अनु पर गैर-जिम्मेदार होने और रेस्तरां का नाम खराब होने पर अनुज के साथ वीडियो कॉल पर बात की और अनु पर आरोप लगाए। सभी ने अनु को कोसा पर अनुज ने साथ दिया।
Image credits: instagram
Hindi
अनु के साथ कई सारी प्रॉब्लम्स
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि अनु अमेरिका में खुद निर्दोष साबित करने चाहती है, लेकिन इंडिया में टीटू-डिंपी की शादी में प्रॉब्लम आ जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
अनुज को होगा इनपर शक
अनुज जब यूएसए से लौटने वाला होता है तो उसकी नजर राहुल पर पड़ती है जिसने मिस्टर गुलाटी के साथ स्पाइस एंड चटनी में काम किया था। अनुज को राहुल और मिस्टर गुलाटी पर शक होता है।
Image credits: instagram
Hindi
अब क्या होगा अनुपमा में
अनुपमा के आगामी एपिसोड में देखेंगे कि अनुज को राहुल का गलत काम में होने का पता चलेगा। मिस्टर गुलाटी और राहुल को बेनकाब करने के लिए अनु और यशदीप के साथ वो हाथ मिलाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
श्रुति खेलेगी गंदा खेल
सभी राहुल के खिलाफ सबूत ढूंढेंगे और सच्चाई सामने लाएंगे। हालांकि, श्रुति परेशानी पैदा करेगी क्योंकि वह नहीं चाहती कि सच सामने आए। क्या श्रुति कामयाब होगी, ये देखना दिलचस्प होगा।