Hindi

GHKKPM MAHA धमाका: नशे में रीवा करेगी बड़ा कांड, उडेंगे ईशान के होश

Hindi

गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में इन दिनों सवि-ईशान में बहसबाजी और एक-दूसरे परवाह करते भी दिखाया जा रहा है। फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ईशान-रीवा की सगाई

दूसरी और शो में ईशान-रीवा की सगाई हो चुकी है और भोसले हाउस में सेलिब्रेशन का माहौल है। लेकिन रीवा फिर भी ज्यादा खुश नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

सवि की यादों में ईशान

रीवा जब भी ईशान के करीब आने की कोशिश करती हैं, वो सवि की यादों में खो जाता है। वो हर बार रीवा से पहले सवि को तवज्जो देता है।

Image credits: instagram
Hindi

सवि को लेकर परेशान रीवा

रीवा अपनी सगाई ईशान से होने के बाद भी सवि को लेकर परेशान है। वो चाहती है कि ईशान, सवि की मदद करना या उसकी परवाह करना छोड़ दे।

Image credits: instagram
Hindi

रीवा के घर डिनर

ईशान, रीवा के घर पर डिनर करने जाता है, लेकिन अचानक सवि की बहन हरिणी का फोन आता है और वो बिना खाए लौट जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

रीवा करेगी ईशान का पीछा

शो में आगे देखने मिलेगा कि ईशान के जाने के बाद रीवा भी उसके पीछे-पीछे जाएगी। वो इतनी फ्रस्ट्रेट हो जाएगी कि शराब पीने लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

देसी दारू की दुकान पर रीवा

अपकमिंग शो में देखने मिलेगा की ईशान को पता चलेगा कि रीवा देसी दारू की दुकान पर बैठकर शराब पी रही है। रीवा को देख ईशान के होश जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

अब क्या होगा GHKKPM में आगे

ईशान, रीवा के साथ क्या करेगा, दोनों की शादी हो पाएगी या नहीं, ये अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा। आने वाला शो काफी मजेदार होगा।

Image credits: instagram

Panchayat की रिंकी को नौकरी से चिढ़! Sanvika झूठ बोलकर पहुंची थी मुंबई

Teri Meri Doriyaann Spoiler: मर जाएगा यह किरदार, आ रहा एक बड़ा ट्विस्ट!

ANUPAMA: अनु के सामने आएगा इस शख्स का राज, अधर में टीटू-डिंपी का शादी

Panchayatके प्रह्लाद पांडे,पहली सैलरी 700 रु,भाई-बहिन की मौत ने तोड़ा