Hindi

Panchayatके प्रह्लाद पांडे,पहली सैलरी 700 रु,भाई-बहिन की मौत ने तोड़ा

Hindi

प्रह्लाद पांडे के कैरेक्टर कोपसंद कर रहे लोग

पंचायत के तीसरे सीज़न में प्रहलाद पांडे के किरदार को खूब प्यार मिल रहा है। फैज़ल मालिक को अब घर-घर में पहचाने जाने लगा है ।

Image credits: @FaisalMalik instagram
Hindi

प्रह्लाद से जुुड़ी लोगों की सहानुभूति

पंचायत में फैसल ने उपप्रधान प्रह्लाद पांडे उर्फ ​​प्रह्लादचा का किरदार निभाया है, शो में बेटे की मौत के बाद लोगों की हमदर्दी इस कैरेक्टर के साथ जुड़ गई है।

Image credits: @FaisalMalik instagram
Hindi

फैज़ल मलिक ने किया 20 साल स्ट्रगल

फैजल मलिक बीते दो दशक से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इस सक्सेस के पहले लंबा स्ट्रगल किया है।

Image credits: @FaisalMalik instagram
Hindi

पढ़ाई छोड़कर बने एक्टर

बीकॉम की पढ़ाई के दौरान उन्हें एक्टिंग का चस्का लगा, वे प्रयागराज छोड़ मुंबई पहुंच गए । सहारा चैनल में प्रोमो एडिटर नौकरी मिल गई । उनकी पहली सैलरी 700 रुपए थी ।

Image credits: @FaisalMalik instagram
Hindi

गैंग्स ऑफ वासेपुर II में मिला बड़ा मौका

फैसल को ऑन-स्क्रीन को पहला बड़ा ब्रेक गैंग्स ऑफ वासेपुर II से मिला था। इंसपेक्टर के किरदार में उन्हें खूब तारीफें मिली थी।

Image credits: @FaisalMalik instagram
Hindi

एक्टर ही नहीं प्रोड्यूसर भी हैं फैज़ल मलिक

फैसल मलिक  प्रोड्यूसर भी है। उन्होंने स्मोक और अनइनवाइटेड जैसे शो भी प्रोड्यूस किए हैं। उन्होंने 'रिवॉल्वर रानी', 'मैं और चार्ल्स', 'सात उच्चके' जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की है।

Image credits: @FaisalMalik instagram
Hindi

फैज़ल मलिक ने भाई- बहिन को खोया

TEDx Talks के साथ इंटरव्यू में फैजल मलिक ने बताया था कि जब वे नौंवी कक्षा में तब छोटे भाई की किडनी की बीमारी ने जान लेली, बहन ने खुदकुशी कर ली ।

Image credits: @FaisalMalik instagram

पीरियड्स के पहले दिन संजीदा शेख ने किया मुजरा,Heeramandi के लिए झोंका

Anupama करेगी वनराज की बोलती बंद, शाह निवास में अब आएगा बड़ा Twist

Anupamaa Twist: अनुपमा-अनुज को दूर करने के लिए श्रुति ने चली यह चाल

लीक हुई Bigg Boss OTT 3 के 15 कंटेस्टेंट की लिस्ट