पंचायत के तीसरे सीज़न में प्रहलाद पांडे के किरदार को खूब प्यार मिल रहा है। फैज़ल मालिक को अब घर-घर में पहचाने जाने लगा है ।
Image credits: @FaisalMalik instagram
Hindi
प्रह्लाद से जुुड़ी लोगों की सहानुभूति
पंचायत में फैसल ने उपप्रधान प्रह्लाद पांडे उर्फ प्रह्लादचा का किरदार निभाया है, शो में बेटे की मौत के बाद लोगों की हमदर्दी इस कैरेक्टर के साथ जुड़ गई है।
Image credits: @FaisalMalik instagram
Hindi
फैज़ल मलिक ने किया 20 साल स्ट्रगल
फैजल मलिक बीते दो दशक से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इस सक्सेस के पहले लंबा स्ट्रगल किया है।
Image credits: @FaisalMalik instagram
Hindi
पढ़ाई छोड़कर बने एक्टर
बीकॉम की पढ़ाई के दौरान उन्हें एक्टिंग का चस्का लगा, वे प्रयागराज छोड़ मुंबई पहुंच गए । सहारा चैनल में प्रोमो एडिटर नौकरी मिल गई । उनकी पहली सैलरी 700 रुपए थी ।
Image credits: @FaisalMalik instagram
Hindi
गैंग्स ऑफ वासेपुर II में मिला बड़ा मौका
फैसल को ऑन-स्क्रीन को पहला बड़ा ब्रेक गैंग्स ऑफ वासेपुर II से मिला था। इंसपेक्टर के किरदार में उन्हें खूब तारीफें मिली थी।
Image credits: @FaisalMalik instagram
Hindi
एक्टर ही नहीं प्रोड्यूसर भी हैं फैज़ल मलिक
फैसल मलिक प्रोड्यूसर भी है। उन्होंने स्मोक और अनइनवाइटेड जैसे शो भी प्रोड्यूस किए हैं। उन्होंने 'रिवॉल्वर रानी', 'मैं और चार्ल्स', 'सात उच्चके' जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की है।
Image credits: @FaisalMalik instagram
Hindi
फैज़ल मलिक ने भाई- बहिन को खोया
TEDx Talks के साथ इंटरव्यू में फैजल मलिक ने बताया था कि जब वे नौंवी कक्षा में तब छोटे भाई की किडनी की बीमारी ने जान लेली, बहन ने खुदकुशी कर ली ।