Hindi

पीरियड्स के पहले दिन संजीदा शेख ने किया मुजरा,Heeramandi के लिए झोंका

Hindi

हीरामंडी से संजीदा शेख बनी स्टार

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में एक्ट्रेस संजीदा शेख की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।

Image credits: insta- iamsanjeeda
Hindi

संजीदा शेख ने हीरामंडी की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।

Image credits: insta- iamsanjeeda
Hindi

मासिक धर्म में किया मुजरा

संजीदा शेख ने बताया कि उन्हें अपने पीरियड्स के पहले दिन मुश्किल हालातों में मुजरा शूट करना पड़ा था।

Image credits: Instagram
Hindi

डायरेक्टर को बताई पीरियड्स डेट

Hauterrfly के साथ बात करते हुए संजीदा शेख ने क्लियर किया की, पीरियड्स की बात उन्होंने अपने डायरेक्टर से भी शेयर की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

हीरामंडी के लिए पीरियड्स में किया मुजरा

संजीदा शेख ने शेयर किया कि उनहोंने हीरामंडी के लिए नजरिया की मारी - मुजरा अपने पीरियड्स के पहले दिन ही शूट किया था। उनके लिए अनकंफर्टेबल था।

Image credits: Instagram
Hindi

पीरियड्स की डेट बताने से संजीदा शेख को मिला फायदा

संजीदा शेख ने बताया पीरियड्स के बारे में अपने डायरेक्टर को बता देने से एक बड़ी हेल्प हो जाती थी,डायरेक्टर हमारे लिए जल्दी पैकअप करवाते थे। अगले दिन के लिए आराम करने मिल जाता था।

Image credits: Instagram
Hindi

महिलाएं को अपने मासिक धर्म के बारे करनी चाहिेए बात

संजीदा शेख ने महिलाओं से अपील की है कि वे अपने पीरियड्स के बारे में खुलकर बातें करें। इसे शेयर करने में संकोच नहीं करना चाहिए ।

Image credits: Instagram

Anupama करेगी वनराज की बोलती बंद, शाह निवास में अब आएगा बड़ा Twist

Anupamaa Twist: अनुपमा-अनुज को दूर करने के लिए श्रुति ने चली यह चाल

लीक हुई Bigg Boss OTT 3 के 15 कंटेस्टेंट की लिस्ट

June 2024 में OTT पर धांसू रिलीज़, 10 वेब सीरीज, मूवी का इंतज़ार खत्म