पीरियड्स के पहले दिन संजीदा शेख ने किया मुजरा,Heeramandi के लिए झोंका
TV Jun 01 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
हीरामंडी से संजीदा शेख बनी स्टार
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में एक्ट्रेस संजीदा शेख की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
Image credits: insta- iamsanjeeda
Hindi
संजीदा शेख ने हीरामंडी की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
Image credits: insta- iamsanjeeda
Hindi
मासिक धर्म में किया मुजरा
संजीदा शेख ने बताया कि उन्हें अपने पीरियड्स के पहले दिन मुश्किल हालातों में मुजरा शूट करना पड़ा था।
Image credits: Instagram
Hindi
डायरेक्टर को बताई पीरियड्स डेट
Hauterrfly के साथ बात करते हुए संजीदा शेख ने क्लियर किया की, पीरियड्स की बात उन्होंने अपने डायरेक्टर से भी शेयर की थी।
Image credits: Instagram
Hindi
हीरामंडी के लिए पीरियड्स में किया मुजरा
संजीदा शेख ने शेयर किया कि उनहोंने हीरामंडी के लिए नजरिया की मारी - मुजरा अपने पीरियड्स के पहले दिन ही शूट किया था। उनके लिए अनकंफर्टेबल था।
Image credits: Instagram
Hindi
पीरियड्स की डेट बताने से संजीदा शेख को मिला फायदा
संजीदा शेख ने बताया पीरियड्स के बारे में अपने डायरेक्टर को बता देने से एक बड़ी हेल्प हो जाती थी,डायरेक्टर हमारे लिए जल्दी पैकअप करवाते थे। अगले दिन के लिए आराम करने मिल जाता था।
Image credits: Instagram
Hindi
महिलाएं को अपने मासिक धर्म के बारे करनी चाहिेए बात
संजीदा शेख ने महिलाओं से अपील की है कि वे अपने पीरियड्स के बारे में खुलकर बातें करें। इसे शेयर करने में संकोच नहीं करना चाहिए ।