Hindi

Teri Meri Doriyaann Spoiler: मर जाएगा यह किरदार, आ रहा एक बड़ा ट्विस्ट

Hindi

'तेरी मेरी डोरियां' में आ रहा बड़ा ट्विस्ट

'तेरी मेरी डोरियां' टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है, जो दर्शकों को बांधे रखता है। अब इस शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर क्या है 'तेरी मेरी डोरियां' का यह ट्विस्ट?

रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में साहिबा के किरदार की मौत होने जा रही है। लेकिन ट्विस्ट यह है कि किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस हिमांशी पाराशर इसका हिस्सा बनी रहेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

किरदार के मरने के बाद शो में क्या करेंगी हिमांशी पाराशर?

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'तेरी मेरी डोरियां' में हिमांशी के किरदार साहिबा की मौत हो जाएगी और वे इस शो में नए किरदार में दिखाई देंगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नही है।

Image credits: Instagram
Hindi

'तेरी मेरी डोरियां' में लीप भी आ सकता है

कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि 'तेरी मेरी डोरियां' में लीप आने जा रहा है। लेकिन इसकी भी अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

फिलहाल, 'तेरी मेरी डोरियां' में क्या ट्रैक चल रहा?

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अंगद सिंह बराड़ (विजयेन्द्र कुमेरिया) और साहिबा दिलजीत सिंह पनेसर (योगेन्द्र विक्रम सिंह) से अपने बेटे अकीर की कस्टडी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दिलजीत ने अंगद के सामने रखी यह शर्त

दिलजीत ने अंगद के सामने शर्त रखी है कि अगर उसे अपना बेटा वापस चाहिए तो उसे उसकी शादी साहिबा से करानी होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बराड़ परिवार अंगद और साहिबा के साथ खड़ा?

पूरा बराड़ परिवार अंगद और साहिबा के साथ खड़ा है। वे अंगद का DNA टेस्ट कराने में उनकी मदद कर रहे हैं, ताकि साबित किया जा सके कि अकीर उनका बेटा है, दिलजीत का नहीं।

Image credits: Instagram

ANUPAMA: अनु के सामने आएगा इस शख्स का राज, अधर में टीटू-डिंपी का शादी

Panchayatके प्रह्लाद पांडे,पहली सैलरी 700 रु,भाई-बहिन की मौत ने तोड़ा

पीरियड्स के पहले दिन संजीदा शेख ने किया मुजरा,Heeramandi के लिए झोंका

Anupama करेगी वनराज की बोलती बंद, शाह निवास में अब आएगा बड़ा Twist