YRKKH: एक झटके में शो की जोड़ी को बाहर निकाला, अब सामने आई शॉकिंग वजह
TV Jun 03 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
शहजादा धामी दो महीने पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाले गए?
टीवी एक्टर शहजादा धामी, जिन्हें आज भी लोग 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अरमान पोददार के नाम से जानते हैं, को दो महीने पहले शो से निकाल दिया गया था।
Image credits: Instagram
Hindi
शहजादा धामी ने बताई 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाले जाने की वजह
'YRKKH' से निकाले जाने के दो महीने बाद शहजादा धामी ने इसकी वजह का खुलासा किया है, जो कि बेहद चौंकाने वाला है। उनके मुताबिक़, एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे के लिए स्टैंड लेना भारी पड़ा।
Image credits: Instagram
Hindi
शहजादा धामी ने 'YRKKH' के निर्माता पर लगाए गंभीर आरोप
शहजादा ने सिद्धार्थ कनन को बताया कि 'YRKKH' के निर्माता राजन शाही को उनसे दिक्कत थी। शो के डायरेक्टर रूडली बात करते थे, लेकिन शो की खातिर उन्होंने कभी अपना आपा नहीं खोया।
Image credits: Instagram
Hindi
एक पॉइंट पर खुद पर कंट्रोल नहीं रख सके शहजादा धामी
शहजादा के मुताबिक़, एक पॉइंट पर वे खुद पर काबू नहीं रख सके और उन्हें डायरेक्टर से कहना पड़ा कि वे गलत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शायद इसी स्टैंड की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी है।
Image credits: Instagram
Hindi
'YRKKH' के एक सीन के दौरान खड़ा हुआ पूरा बवाल
शहजादा ने बताया कि एक सीन में प्रतीक्षा को हाथ से इशारा करना था, जो उन्होंने किया। लेकिन डायरेक्टर उन पर भड़क गया कि उन्होंने जेश्चर नहीं किया और उन्हें सेट पर गालियां देने लगा।
Image credits: Instagram
Hindi
शहजादा ने स्टैंड लिया तो डायरेक्टर और भड़क गया
शहजादा के मुताबिक़, वे प्रतीक्षा के साथ हो रहा व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने इसका विरोध किया, जिससे डायरेक्टर और चिढ़ गया और शायद इसी वजह से उन्हें शो से हाथ धोना पड़ा।
Image credits: Instagram
Hindi
राजन शाही ने कुछ और बताई थी शहजादा को निकालने की वजह
मार्च में अरमान का रोल करने वाले शहजादा और रूही की भूमिका में दिखीं प्रतीक्षा को 'YRKKH' से निकाल दिया गया था। निर्माता राजन शाही ने उन पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया था।