गिरती TRP की वजह से यह शो हो सकते हैं बंद, लिस्ट में YRKKH का भी नाम
Hindi

गिरती TRP की वजह से यह शो हो सकते हैं बंद, लिस्ट में YRKKH का भी नाम

लोग करते हैं इन शोज को खूब पसंद
Hindi

लोग करते हैं इन शोज को खूब पसंद

टीवी शो अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को लोग खूब पसंद करते हैं। एक समय था जब यह शोज टीआरपी की लिस्ट पर टॉप पर रहते थे, लेकिन अब इनकी टीआरपी गिरती जा रही है।

Image credits: Social Media
इन शोज की नहीं है हालत ठीक
Hindi

इन शोज की नहीं है हालत ठीक

अनुपमा लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर है, लेकिन अब इस शो की रेटिंग कम हो रही है। वहीं, YRKKH की हालत भी ठीक नहीं है। यह शोज जैसे तैसे टॉप 5 में बने हुए हैं।

Image credits: Social Media
मेकर्स ने लिया यह फैसला
Hindi

मेकर्स ने लिया यह फैसला

ऐसे में रिपोर्ट्स का कहना है कि मेकर्स इन शोज को बंद करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट में दावा था कि इन दोनों सीरियल के मेकर्स को तीन-तीन महीने का समय दिया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से शो की रेटिंग हुई कम

दरअसल, कुछ समय पहले रिपोर्ट्स आई थीं, जिसमें दावा किया गया था कि IPL की वजह से अनुपमा और YRKKH की रेटिंग कम हुई है और फिर इसकी रेटिंग पर नजर रखने का फैसला लिया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

चैनल ने लिया यह फैसला

अब हालिया रिपोर्ट्स का कहना है कि YRKKH और अनुपमा बंद नहीं हो रहा है। इन दोनों सीरियल को बंद करने पर अब तक चैनल ने कोई भी फैसला नहीं लिया है और ना ही कोई प्लानिंग की है।

Image credits: Social Media

Anupama Spoiler: इनका भांडा फोड़ने अनु-अनुज-यशदीप मिलाएंगे हाथ

YRKKH: एक झटके में शो की जोड़ी को बाहर निकाला, अब सामने आई शॉकिंग वजह

GHKKPM MAHA धमाका: नशे में रीवा करेगी बड़ा कांड, उडेंगे ईशान के होश

Panchayat की रिंकी को नौकरी से चिढ़! Sanvika झूठ बोलकर पहुंची थी मुंबई