'गुम है किसी के प्यार में' जल्द ही लीप आने वाला है। ऐसे में इस शो में भाविका शर्मा को छोड़कर पिछले सभी किरदार बाहर हो जाएंगे। वहीं शो से शक्ति अरोड़ा का पत्ता भी साफ हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इन लोगों की होगी शो में एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गुम है किसी के प्यार में' में 10 साल का लीप आएगा। वहीं इस शो में पल्लवी प्रधान और सागर सैनी की एंट्री होगी, जिससे शो में नए ट्विस्ट आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स बनेगा नया ईशान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'उडारियां' और 'आंख मिचोली' जैसे शोज में नजर आ चुके एक्टर हितेश भारद्वाज शो में नए ईशान के रोल में नजर आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
शक्ति अरोड़ा ने किया यह कंफर्म
वहीं शक्ति अरोड़ा ने कंफर्म कर दिया है कि वो इश शो को छोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि तीन महीने से ज्यादा समय तक हम नंबर 1 पर रहे। उसके बाद दूसरे पर और हमेशा टॉप 5 में तो शामिल रहे।
Image credits: Social Media
Hindi
शक्ति को हुई इस बात से हैरानी
शक्ति ने आगे कहा, 'लेकिन हैरानी ये थी कि 2.0 टीआरपी होने पर लीप कोई क्यों लेगा? आईपीएल के कारण शो को नुकसान हुआ, लेकिन टीआरपी इस वक्त काफी सही थी।'
Image credits: Social Media
Hindi
शक्ति अरोड़ा इस चीज को लेकर थे तैयार
शक्ति अरोड़ा ने बताया कि शो के लीप के बारे में उनके पास जब मीडिया से कॉल आए, तो उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि अब ऐसा होगा। इसलिए वह पूरी तरह से तैयार थे।
Image credits: Social Media
Hindi
शक्ति अरोड़ा को कमबैक के लिए मिला बेहतर शो
जब ऐलान हुआ तो पता चला कि कई लोग शो से बाहर हो गए। शक्ति का कहना है कि आप हमेशा एक शो नहीं कर सकते हैं। उन्हें कमबैक के लिए एक बेहतर शो चाहिए था और GHKKPM के साथ वह ऐसा कर सके।