पाकिस्तान में बैन हैं भारत के यह TV शोज? आखिरी नाम देख होंगे हैरान
Hindi

पाकिस्तान में बैन हैं भारत के यह TV शोज? आखिरी नाम देख होंगे हैरान

नागिन
Hindi

नागिन

'नागिन' का पहला सीजन पाकिस्तान में दिखाया गया था, लेकिन दूसरा सीजन बैन कर दिया गया था।

Image credits: Social Media
ये हैं मोहब्बतें
Hindi

ये हैं मोहब्बतें

'ये हैं मोहब्बतें' को भी पाकिस्तान में बैन किया गया था।

Image credits: Social Media
कबूल है
Hindi

कबूल है

पॉपुलर डेली सोप कबूल है अब बंद हो गया है, लेकिन लोग इसे ओटीटी पर देखते हैं। पाकिस्तान में इस टीवी शो को बैन किया गया था और ओटीटी पर भी पाकिस्तान में इसे नहीं देख सकते।

Image credits: Social Media
Hindi

मे आई कम इन मैडम

टीवी शो 'मे आई कम इन मैडम' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे भी पाकिस्तान में बैन कर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

भाभी जी घर पर हैं

'भाभी जी घर पर हैं' को भारत में लोग खूब पसंद करते हैं, लेकिन ये शो पाकिस्तान में पूरी तरह बैन है।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस

भारत का सबसे पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस का नाम भी इस लिस्ट में है। यह शो पाकिस्तान में पूरी तरह से बैन है।

Image credits: Social Media
Hindi

थपकी प्यार की

'थपकी प्यार की' को लोग खूब पसंद करते थे। इस शो को पाकिस्तान में बैन किया गया था।

Image credits: Social Media

GHKKPM: Shakti Arora ने बताई शो छोड़ने की वजह

YRKKH Big ड्रामा: अरमान-अभिरा का वो भयानक सच हिला देगा सबका दिमाग

जानिए अनिल कपूर से पहले कौन से सेलेब्स कर चुके हैं Bigg Boss को होस्ट?

गिरती TRP की वजह से यह शो हो सकते हैं बंद, लिस्ट में YRKKH का भी नाम