Anupama हाई वोल्टेज DRAMA: वनराज की चालबाजी की अनु को लगेगी भनक
TV Jun 04 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सीरियल अनुपमा में ड्रामा
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं आने वाले एपिसोड्स में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जिससे झटका लग सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
इंडिया आ गई अनुपमा
अमेरिका में अनु के साथ बहुत गलत होता है। उसके साथ कुछ लोग गंदी चाल चलते हैं, जिससे उसका अपमान होता है। अब वो यशदीप का रेस्त्रां छोड़कर देश वापस आ गई है।
Image credits: instagram
Hindi
शाह हाउस में अनु को सुनने मिले ताने
अनु जब शाह हाउस लौटती है तो कुछ घरवालें उसे देखकर खुश होते है लेकिन कुछ को उसका आना पसंद नहीं आता और उसे ताने सुनने को मिलते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शाह हाउस में शादी का माहौल
शाह हाउस में इस वक्त शादी का माहौल है। टीटू-डिंपी की शादी की तैयारियां चल रही है। ऐसे में डिंपी, अनु को घर पर देखकर बहुत खुश होती है।
Image credits: instagram
Hindi
वनराज ने छुपकर की किसी से बात
अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिखाया कि वनराज किसी से छुपकर बात कर रहा है और अनु उसकी बातें सुन लेती है।
Image credits: instagram
Hindi
वनराज ने फोन पर कही ऐसी बातें
अनु, वनराज को फोन पर किसी से बात करते सुनती है। वो किसी से कहता है- कहां चली गई वो। तुझे घर पर नजर रखने को कहा था। उसका शादी में होना बहुत जरूरी है।
Image credits: instagram
Hindi
चौंक जाएगी अनु
वनराज की बातें सुनकर अनु चौंक जाएगी। उसे समझ नहीं आएगा आखिर वनराज कौन सी घटिया चाल चलने की प्लानिंग कर रहा है। वो मामले की तेह तक जाने का प्लान करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
क्या अनु रोक पाएगी वनराज को
दरअसल, वनराज शादी में टीटू का सच सामने लाने की योजना बना रहा है ताकि डिंपी की सिर से प्यार का भूत उतर जाए। क्या अनु, वनराज को रोक पाएगी, देखना मजेदार होगा।