GHKKPM के ईशान के बाद Kundali Bhagya का ये एक्टर शो से OUT, जानें वजह
Hindi

GHKKPM के ईशान के बाद Kundali Bhagya का ये एक्टर शो से OUT, जानें वजह

ईशान की तरह इस पर भी गिरी गाज
Hindi

ईशान की तरह इस पर भी गिरी गाज

गुम है किसी के प्यार में शो से ईशान यानी शक्ति अरोड़ा का किरदार खत्म हो रहा और उन्हें हटाया जा रहा है। अब खबर है कि शो कुंडली भाग्य के 1 एक्टर के साथ भी ऐसा ही हो रहा।

Image credits: instagram
कुंडली भाग्य से आउट बसीर अली
Hindi

कुंडली भाग्य से आउट बसीर अली

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुंडली भाग्य के एक्टर बसीर अली को मेकर्स ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मेकर्स ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी वजह भी सामने आई है।

Image credits: instagram
शो को अलविदा कहेंगे बसीर अली
Hindi

शो को अलविदा कहेंगे बसीर अली

कुंडली भाग्य के बसीर अली ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपने नोटिस पीरियड की सच्चाई बताई है। उन्होंने कहा कि ये सच नहीं है। मैं वेकेशन पर गया हुआ था और दोबारा शूटिंग शुरू की है।

Image credits: instagram
Hindi

मैं नोटिस पीरियड पर हूं- बसीर अली

बसीर अली ने इंटरव्यू में बताया- मैं बहुत टाइम से वेकेशन पर नहीं गया था और इसी वजह से छुट्टियां ली थीं। मैं अभी नोटिस पीरियड पर हूं लेकिन अब तक मुझे कोई कन्फर्मेशन नहीं मिली है।

Image credits: instagram
Hindi

अपडेट का इंतजार कर रहे बसीर अली

बसीर अली ने बताया कि वे आगे की अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। शो छोड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि ये सब मिस कॉम्युनिकेशन की वजह से हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

बसीर अली का डेब्यू शो कुंडली भाग्य

आपको बता दें कि कुंडली भाग्य बसीर अली का डेब्यू शो है। इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। शो में उनका ग्रे शेड देखने को मिला।

Image credits: instagram
Hindi

रियलिटी शोज का हिस्सा रहे बसीर अली

आपको बता दें कि बसीर अली कई सारे रियलिटी शोज का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने विवादित शो बिग बॉस का हिस्सा बनने की भी ख्वाहिश जताई।

Image credits: instagram

Anupama हाई वोल्टेज DRAMA: वनराज की चालबाजी की अनु को लगेगी भनक

GMKKPM Alert: इस शख्स की होगी मौत, 1 धमाके के साथ खत्म होगा सबकुछ

पाकिस्तान में बैन हैं भारत के यह TV शोज? आखिरी नाम देख होंगे हैरान

GHKKPM: Shakti Arora ने बताई शो छोड़ने की वजह