Hindi

Anupamaa के फैंस को बड़ा झटका, इस एक्टर ने अचानक छोड़ा शो

Hindi

एक्टर सुधांशु पांडे ने छोड़ा 'अनुपमा'

मशहूर टीवी शो 'अनुपमा' में वनराज शाह का रोल करने वाले सुधांशु पांडे ने शो छोड़ दिया है। बुधवार को उन्होंने अचानक अपने फैसले का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सुधांशु पांडे ने शो छोड़ने ऐलान किया

सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर शो छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने 'अनुपमा' में उनके किरदार को प्यार देने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया।

Image credits: Social Media
Hindi

'अनुपमा' में सुधांशु पांडे के किरदार से नाराज़ थे लोग

बकौल सुधांशु, "कुछ लोग मुझसे नाराज थे और मैं उनका आभारी हूं। क्योंकि अगर वे मेरे किरदार से नाराज़ नहीं होते तो मुझे पता ही नहीं चलता कि मैं अच्छा नहीं कर रहा हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

रक्षा बंधन से 'अनुपमा' का हिस्सा नहीं सुधांशु पांडे

बकौल सुधांशु, "सभी के प्यार के बीच मैं भारी दिल से यह बता रहा हूं कि मैं अब इस शो का हिस्सा नहीं रहूंगा। मैं इस रक्षा बंधन से शो का हिस्सा नहीं हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

मैं अब अनुपमा में वनराज का रोल नहीं कर रहा हूं : सुधांशु पांडे

सुधांशु ने आगे कहा, "मई अब 'अनुपमा' में वनराज का रोल नहीं कर रहा हूं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया और अचानक लिए गए इस फैसले के लिए माफ़ी चाहता हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

4 साल से 'अनुपमा' कर रहे थे सुधांशु पांडे

सुधांशु 4 साल से 'अनुपमा' में वनराज शाह का रोल कर रहे थे। सुधांशु ने फैन्स से वादा किया है कि वे भविष्य में अलग-अलग किरदारों में दिखते रहेंगे।

Image credits: Social Media

Anupamaa MAHA TWIST: अनु-आध्या का ऐसे होगा मिलन

सितंबर में बंद होंगे ये TOP TV शोज, गिरती TRP से मेकर्स का बड़ा फैसला

TMKOC की TRP संभाल रहे यह 8 STARS, इसके जाते मेकर्स को लगा झटका

KBC: 15 सबसे महंगे सवाल, जिनका जवाब दे करोड़पति बन पलट गई इनकी किस्मत