Hindi

Anupamaa 4 Spoiler: अनु-अनुज को रंगे हाथों पकड़ेगा ये शख्स, होगा तमाशा

Hindi

अनुपमा का सारा खेल अमेरिका

मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा का सारा खेल अब अमेरिका में देखने को मिल रहा है। फैन्स अनु-अनुज को साथ देखने के लिए काफी उत्साहित है, लेकिन ट्विस्ट आने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुज करेगा अनुपमा से सवाल

नए एपिसोड में अनुज अनुपमा से मिलता है और उससे 5 साल पहले उसे और छोटी अनु को छोड़ने के बारे में सवाल करता है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुज बहुत दर्द में है

अनुज, अनुपमा से पूछता है कि वह वापस क्यों नहीं आई। अनु इस बात पर अड़ी हुई है कि उसने अनुज को बहुत दर्द दिया है और वह उसके साथ रहना नहीं चाहती है।

Image credits: instagram
Hindi

अनु-अनुपमा की लव स्टोरी पर फुल स्टॉप

अनुपमा, अनुज से उनकी लव स्टोरी पर फुल स्टॉप लगाने के लिए कहती है क्योंकि वह उसके साथ कोई और नया चैप्टर नहीं लिखना चाहती है।

Image credits: instagram
Hindi

अनु को नहीं छोड़ना चाहता अनुज

अनुज बेचैन है और वह अनु को याद दिलाता है कि वे अभी तक अलग नहीं हुए हैं बल्कि केवल एक-दूसरे से दूर रह रहे हैं। वह अलग होने के लिए तैयार नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

अनु-अनुज की बातचीत लीक

श्रुति को अनु-अनुज की बातचीत मिलती है और जिससे उसे पता चलता है कि उसके मंगेतर अनुज को अपनी पूर्व पत्नी से अभी भी प्यार है और वो उसे छोड़ना नहीं चाहता।

Image credits: instagram
Hindi

अनुज ने बोला श्रुति से झूठ

श्रुति का जन्मदिन होता है और अनुज, अनु से मिलने के लिए श्रुति से झूठ बोलता है कि उसकी मीटिंग है। श्रुति को अनुज पर शक होता है।

Image credits: instagram
Hindi

श्रुति के सामने खुला राज

श्रुति को कुछ गड़बड़ लगती है और पीछा करने का फैसला करती है, लेकिन उसे तब शॉक्ड लगता जब पता चलता है कि जोशी बेन, जिससे वह मिली है वो ही अनुपमा है।

Image credits: instagram
Hindi

अब क्या होगा अनुपमा में आगे

श्रुति को पता चलेगा कि जोशी बेन ही अनुपमा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रुति अपने सामने आए इस सच पर कैसे रिएक्ट करेगी।

Image credits: instagram

YRKKH Spoiler Alert: दिन दहाड़े घर में घुसकर किसने किया अभिरा पर हमला?

8 TV स्टार्स: किसी ने 15, किसी ने 17, किसी ने 19 की उम्र में खरीदा घर

21 साल की एक्ट्रेस ने मुंबई में खरीदा घर, Pics के साथ दी खुशखबरी

दीपिका कक्कड़-भारती सिंह तक, YouTube से करोड़ों कमाते हैं यह सेलेब्स