अनुपमा में हर रोज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा कुकिंग कंपटीशन का पहला राउंड जीत गई है, जिससे अनुज बहुत खुश है। इस बीच श्रुति उसे ताना मारती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज के घर जाएगी अनुपमा
अब शो में दिखाया जाएगा कि यशदीप और अनु अनुज के घर जाएंगे। इस दौरान अनुज बार-बार श्रुति को आखिरी मौके पर मेन्यू चेंज न करने की सलाह देगा, लेकिन श्रुति पैसे की धौंस दिखाने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज ऐसे रखेगा अनुपमा का ध्यान
तभी अनुपमा, श्रुति को हां कर देगी। इस दौरान अनुपमा को खांसी आने लगेगी और अनुज उठ कर उसे पानी पिलाने लगेगा। यह देखकर श्रुति और आध्या को गुस्सा आने लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या ऐसे निकालेगी गुस्सा
ऐसे में आध्या वहां रखा एक फ्लावर वास तोड़ देगी और अनुज को पुरानी चीजों से दूर रहने की सलाह देगी। वहीं अनुपमा सारा काम निपटाकर किंजल के घर जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज सुनाएगा यह फैसला
इस दौरान वनराज, अनुपमा से कहेगा कि वो टीटू से मिलने के लिए तैयार है, लेकिन वो इंडिया में उससे मुलाकात करेगा। वनराज की ये बात सुनकर सब खुश हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा देगी वनराज को चेतावनी
डिंपी तो खुशी के मारे वनराज के गले लग जाएगी, लेकिन अनुपमा को कुछ डाउट होगा और इसी वजह से वो वनराज को अपनी बात पर रहने की चेतावनी देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अब कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में शो में अनुज की मौत हो जाएगी, जिससे अनुपमा और आध्या अकेली पड़ जाएंगी। अब देखना खास होगा कि यह ट्विस्ट फैंस को पसंद आएगा या नहीं।