Hindi

Anupama Twist:खतरे में आई अनुज की जान, आध्या को इस शख्स ने किया किडनैप

Hindi

इस वजह से अनुज हुआ पागल

'अनुपमा' में खूब हंगामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आध्या की मौत हो गई है और इस वजह से अनुज पागल हो गया है। वहीं अनु को लगता है कि आध्या वापस आ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को होगी यह गलतफहमी

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनु, आध्या को खोजने के लिए सारी कोशिश करेगी। वहीं अनुज को लगेगा कि अनु झूठ बोल रही है और आध्या को वापस लाने के बारे में झूठ बोल रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज लेगा यह फैसला

वहीं अनुज को लगता है कि कोई आध्या की तलाश नहीं कर रहा है। ऐसे में वो आशा भवन छोड़ने का फैसला करेगा। फिर वो आध्या को अकेले ढूंढने निकल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे पड़ेगी खतरे में अनुज की जान

इस दौरान अनुज को लगेगा कि आध्या एक बिजली के खंभे के पास है और उसे छूने वाली है। ऐसे में अनुज उसे बचाते-बचाते उस खंभे को पड़ लेगा, जिससे उसी जान खतरे में पड़ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु, यशदीप को कहेगी यह बात

दूसरी ओर अनुपमा, यशदीप से बात करेगी और उसे आध्या को खोजने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन का यूज करने के लिए कहेगी। वहीं आध्या की हलकी से झलक दिखाई जाएगी और कोई उसे परेशान करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में लगता है कि आध्या को बरखा ने अनुपमा और अनुज से छुपा कर रखा है और वो डर जाती है और चिल्लाने लगती है। ऐसे में अब देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।

Image credits: Social Media

KKK 14 के कंटेस्टेंट्स करते हैं इतनी कमाई, जानें कुल संपत्ति

क्या इस वजह से गिर रही Khatron Ke Khiladi 14 की टीआरपी

दलजीत कौर नहीं TV की इन हसीनाओं को भी प्यार में मिला धोखा, देखें List

GHKKPM Maha Twist: शादी से पहले सवी को रजत देगा यह धोखा