Anupama Twist:खतरे में आई अनुज की जान, आध्या को इस शख्स ने किया किडनैप
TV Aug 10 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से अनुज हुआ पागल
'अनुपमा' में खूब हंगामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आध्या की मौत हो गई है और इस वजह से अनुज पागल हो गया है। वहीं अनु को लगता है कि आध्या वापस आ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को होगी यह गलतफहमी
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनु, आध्या को खोजने के लिए सारी कोशिश करेगी। वहीं अनुज को लगेगा कि अनु झूठ बोल रही है और आध्या को वापस लाने के बारे में झूठ बोल रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज लेगा यह फैसला
वहीं अनुज को लगता है कि कोई आध्या की तलाश नहीं कर रहा है। ऐसे में वो आशा भवन छोड़ने का फैसला करेगा। फिर वो आध्या को अकेले ढूंढने निकल जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे पड़ेगी खतरे में अनुज की जान
इस दौरान अनुज को लगेगा कि आध्या एक बिजली के खंभे के पास है और उसे छूने वाली है। ऐसे में अनुज उसे बचाते-बचाते उस खंभे को पड़ लेगा, जिससे उसी जान खतरे में पड़ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु, यशदीप को कहेगी यह बात
दूसरी ओर अनुपमा, यशदीप से बात करेगी और उसे आध्या को खोजने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन का यूज करने के लिए कहेगी। वहीं आध्या की हलकी से झलक दिखाई जाएगी और कोई उसे परेशान करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में लगता है कि आध्या को बरखा ने अनुपमा और अनुज से छुपा कर रखा है और वो डर जाती है और चिल्लाने लगती है। ऐसे में अब देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।