क्या इस वजह से गिर रही Khatron Ke Khiladi 14 की टीआरपी
TV Aug 10 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में हुआ खूब बवाल
खतरों के खिलाड़ी का 14वां सीजन ऑन-एयर हो गया है। इसके पहले ही एपिसोड में खूब बवाल हुआ। दरअसल असीम रियाज स्टंट नहीं कर पाए और फिर मेकर्स को खरी खोटी सुनाने लगे।
Image credits: Social Media
Hindi
रोहित ने लगाई असीम की जमकर क्लास
ऐसे में रोहित शेट्टी ने असीम की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद असीम ने कहा कि शो की इतनी हाइप उनकी वजह से है और उन्हें ऐसे शो की जरूरत नहीं है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से शो से बाहर हुए असीम
असीम के इस रवैये की वजह से रोहित शेट्टी ने उन्हें शो से बाहर कर दिया। ऐसे में अब शो की टीआरपी सामने आई है। इस शो को 1.7 रेटिंग मिली है, जो अब तक के इतिहास में सबसे कम है।
Image credits: Social Media
Hindi
जानिए किस सीजन को मिली सबसे कम टीआरपी
खतरों के खिलाड़ी 13 को 1.8 रेटिंग मिली थी, जबकि सीजन 12 को 2.5 रेटिंग मिली थी। खतरों के खिलाड़ी 11 की टीआरपी 2.6 थी, जबकि सीजन 10 की टीआरपी 3.3 थी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस सीजन में सबसे ज्यादा थी शो की टीआरपी
वहीं सीजन 9 की बात करें तो यह टीआरपी चार्ट पर दूसरे नंबर पर था और सीजन 8 की टीआरपी 3.3 थी। इसके साथ ही इसके सातवें सीजन की टीआरपी 2.1 थी।
Image credits: Social Media
Hindi
मेकर्स की यह स्ट्रैटजी नहीं आई काम
KKK 6 को 4 की टीआरपी के साथ सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। ऐसे में सीजन 14 को सबसे कम रेटिंग मिली है। अभिषेक, शालीन, करणवीर और होस्ट रोहित शेट्टी के साथ आसिम की लड़ाई काम नहीं आई।