Anupamaa में इन लोगों का होगा एक्सीडेंट, क्या इस शख्स की चली जाएगी जान
TV Aug 09 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा में चल रहा हंगामा
अनुपमा में हंगामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि किंजल, तोषू के पास खूब सारे पैसे देख लेगी। ऐसे में वो उससे जुआ न खेलने के लिए कहेगी, लेकिन वो एक नहीं सुनेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा-अनुज के बीच होगा रोमांस
अब शो में दिखाया जाएगा कि आशा भवन में अनुपमा-अनुज के बीच दूर-दूर से रोमांस होगा। वहीं, मीनू को शाह हाउस के बाहर सागर मिल जाएगा और वो जल्दी से उसके ऑटो में बैठ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में इस शख्स का होगा एक्सीडेंट
ऐसे में सागर, मीनू को कॉलेज छोड़ने चला जाएगा। इस दौरान दोनों का एक्सीडेंट हो जाएगा और मीनू के सिर पर चोट लग जाएगी। ऐसे में सागर उसका ध्यान रखेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज रखेगा अनुपमा का ध्यान
दूसरी ओर आशा भवन में अनुपमा भी सीढ़ियों से गिर जाएगी और तब अनुज उसे गोद में उठाकर रूम में लेकर जाएगा। इस दौरान अनु, अनुज से पूछेगी कि क्या उसने आध्या की लाश अपनी आंखों से देखी थी?
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज लेगा अनु से बदला
अनुज ये बातें सुनकर बहुत ज्यादा परेशान हो जाएगा। अनुपमा दर्द में उठकर अनुज से बात करने की कोशिश करेगी, लेकिन वो अनु को से झगड़ा करके छोड़कर भाग जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है शो में खास?
इसके बाद अनु, आध्या को ढूंढेगा तभी उसे करंट लग जाएगा। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अनुपमा में और अनुज की जान बच पाएगी या नहीं।