GHKKPM के 2 TWIST: सवी ने रजत से शादी करने के लिए रखी यह शर्त
TV Aug 08 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग हुए शॉक
गुम है किसी के प्यार में की कहानी में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवी, रजत से शादी करने से इनकार कर देती है, जिससे सभी लोग शॉक हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा, सवी से कहेगी यह बात
ऐसे में रजत के पिता सवी को समझाएंगे कि सई उसकी मां बनकर उसके साथ रह सकती है। वहीं ईशा भी सवी को शादी करने के लिए मनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान को याद करेगी सवी
ईशा कहेगी कि अगर तुम यह शादी कर लोगी, तो ईशान की आत्मा को शांति मिलेगी। इस दौरान सवी, ईशा को बताएगी कि वो आज भी ईशान को भुला नहीं पाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
शादी करने के लिए सवी रखेगी यह शर्त
इसके बाद सवी, शादी करने से पहले रजत के आगे एक शर्त रखेगी कि शादी करने के लिए रजत को अपने दोस्त अमन को जेल भेजना होगा। हालांकि, वो जेल भा चला जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से शादी के लिए हां करेगी सवी
अमन के जेल जाने के बाद सवी शादी के लिए हां कर देगी। वहीं रजत भी फैसला करेगा कि अमन को जेल से बाहर निकालने के लिए वो किसी भी हद तक जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत सुनाएगा सवी को खरी खोटी
वहीं रजत, सवी से शादी करने के लिए कोर्ट चली जाएगी। इस दौरान रजत, सवी से कहेगा कि वो उसकी केवल नाम के लिए पत्नी होगी। ऐसे में अब देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं।