Hindi

Anupamaa Spoiler Alert: यह शख्स निकलेगा अनु का असली दुश्मन

Hindi

इस शख्स को ढूंढ रही अनुपमा

अनुपमा में हंगामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज, अनुपमा को आध्या की मौत का दोषी समझता है। ऐसे में अनुपमा, आध्या को ढूंढने में लगी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज बताएगा यह सच्चाई

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज आशा भवन से भाग जाएगा और आध्या की मौत की खबर सबको बता देगा। वनराज यह जानकर हैरान हो गया कि आध्या अब नहीं रही और वो अनुज को सपोर्ट करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज करेगा यह प्लानिंग

दूसरी ओर, तोषू और पाखी अनुपमा पर अच्छी मां ना होने का आरोप लगाएंगे। वनराज भी उसे ताना मारेगा और उसकी खुशियां छीनने की प्लानिंग बनाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज करेगा अनुपमा का अपमान

अनुज भी अनुपमा को अपमानित करेगा, जिससे उसका बुरा हाल हो जाएगा, लेकिन मीनू उसे वापस लाएगी। मीनू, अनुपमा से अनुज के हाल के बारे में डिस्कस करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा अनुज को ठीक

इसके बाद मीनू खुलासा करेगी कि अनुज की यादद्श्त गई नहीं है, वो बस सब कुछ भूल जाना चाहता है। इसके बाद मीनू, अनुज को ठीक करने का फैसला लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

बा को खरी खोटी सुनाएगा यह शख्स

वहीं, मीनू शाह हाउस जाएगी और बा को अनुपमा का दुश्मन बताएगी और खरी खोटी सुनाएगी। वो कहेगी कि वो अनुज का इलाज करने वाली है और उसे ठीक करके ही रहेगी।

Image credits: Social Media

Anupamaa Maha Twist: शो में यह शख्स बचाएगा अनुज की जान

Bigg Boss 18 में नजर आ सकते हैं यह 8 STARS, मेकर्स ने दिया ऑफर

बाथरूम वीडियो लीक, झटके में टूटी शादी, कौन है ये हसीना जो अब गुमनाम

B-Grade फिल्मों का सच, जानिए इन TV एक्ट्रेस ने क्यों किया काम?