Hindi

बाथरूम वीडियो लीक, झटके में टूटी शादी, कौन है ये हसीना जो अब गुमनाम

Hindi

35 साल की हुई सारा खान

टीवी शो सपना बाबुल का विदाई में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सारा खान 35 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1989 में भोपाल में हुआ था। उन्हें पहले ही शो से पॉपुलैरिटी मिली थी।

Image credits: instagram
Hindi

सारा खान का डेब्यू टीवी सीरियल

सारा खान ने स्टार प्लस के सीरियल सपना बाबुल का विदाई से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। सारा ने अपने पहले ही सीरियल से घर-घर में पहचान बना ली थी। ये शो 2007 में शुरू हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

सारा खान के टीवी शोज

सपना बाबुल का विदाई 2010 में ऑफएयर हो गया था। इसी बीच सार खान ने कई और सीरियलों में भी काम किया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ सीरियलों में कैमियो भी किया। वे काफी समय से गुमनाम है।

Image credits: instagram
Hindi

2010 में बिग बॉस 4 में शामिल हुई सारा खान

सारा खान, सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट बनी। इस शो में उन्होंने अली मर्चेंट से शादी भी की थी। हालांकि, शो से बाहर आते है दोनों का तलाक हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

सारा खान की 2 महीने की शादी

सारा खान-अली मर्चेंट की शादी 2 महीने चल पाई थी। कहा जाता है कि कपल को शो में शादी करने के लिए 50 लाख रुपए दिए गए थे। हालांकि, कलर्स चैनल ने बयान जारी कर इसे गलत बताया था।  

Image credits: instagram
Hindi

सारा खान की शादी पब्लिसिटी स्टंट

तलाक के बाद सारा खान के Ex पति अली मर्चेंट ने एक रियलिटी शो में खुलासा किया था कि ये शादी पब्लिसिटी स्टंट था। ये शादी कर उन्होंने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की थी।

Image credits: instagram
Hindi

सारा खान का बाथरूम वीडियो लीक

आपको बता दें कि एक बार सारा खान की बहन ने उनका बाथरूम वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिया था। इससे खूब हंगामा मचा था। फिर इस वीडियो को हटा दिया गया था। 

Image credits: instagram
Hindi

इस एक्टर को भी सारा खान ने किया डेट

सारा खान ने टीवी एक्टर पारस छाबड़ा को भी डेट किया। दोनों ने 3 साल डेटिंग की और फिर ब्रेकअप हो गया। हालांकि, दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ इसका कारण कभी सामने नहीं आया।

Image credits: instagram

B-Grade फिल्मों का सच, जानिए इन TV एक्ट्रेस ने क्यों किया काम?

शिल्पा शिंदे ही नहीं यह STARS भी सबसे कम समय में शो से हुए बाहर

GHKKPM Dhamakaa: सवी को कोर्ट में जलील करेगा यह शख्स

Anupamaa Written Update: यह शख्स करेगा अनु को बर्बाद