Hindi

GHKKPM Dhamakaa: सवी को कोर्ट में जलील करेगा यह शख्स

Hindi

इस वजह से एक-दूसरे से दूर नहीं जा पा रहे सई-रजत

गुम है किसी के प्यार में सई की वजह से रजत और सवी एक दूसरे से दूर नहीं जा पा रहे हैं। वहीं सई को पाने के लिए रजत एक साजिश रजता है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स भरेगा जज के कान

अब शो में दिखाया जाएगा कि हारिणी की सासू मां जज के कान भरेंगी। हारिणी की सास जज को बताएगी कि सवि की किस तरह से शादी हुई और फिर वो कैसे विधवा हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

हारिणी की सासू मां खोलेंगी यह राज

इसके साथ ही वो जज को बताएंगी कि सवी कभी मां भी नहीं बन सकती है। यह सब सुनकर सवी समझ जाएगी कि हारिणी का सास को रजत ने भेजा है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगी सवी-रजत की लड़ाई

फिर सवी को सच पता चलेगा और उसका रजत के साथ झगड़ा हो जाएगा। झगड़ा होते ही रजत और सवी शादी करने लिए हां बोल देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे शादी के लिए मानेंगे सवी-रजत

वहीं सवी और रजत अपने होने वाले पार्टनर की शक्ल देखने से भी इनकार कर देंगे। ऐसे में उन्हें नहीं पता चल पाएगा कि उनकी शादी एक दूसरे से हो रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग करेंगे रोके की तैयारी

दूसरी तरफ परिवार के लोग सवि और रजत के रोके की तैयारी शुरू कर देंगे। सई भी तैयार होकर सवि और रजत की सगाई में पहुंच जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में देखना खास होगा कि जब सवी को पता चलेगा कि वो रजत से शादी करने वाली है, तो वो क्या करेगी।

Image credits: Social Media

Anupamaa Written Update: यह शख्स करेगा अनु को बर्बाद

40+ TV की 8 हसीनाएं दिखती हैं यंग, 1 तो 27 साल के जुड़वां बेटों की मां

10 PHOTOS में देखें Shama Sikander का कातिलाना अंदाज, हर अदा है बवाल

Anupamaa Maha Drama: इस वजह से वनराज अनुज पर उठाएगा हाथ