Hindi

Anupamaa Maha Drama: इस वजह से वनराज अनुज पर उठाएगा हाथ

Hindi

अनुपमा में हो रहा है ड्रामा

अनुपमा में लीप के बाद काफी हंगामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, आध्या की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि, अनुज को लग रहा है कि आध्या की मौत हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को पता चलेगी यह सच्चाई

अब दिखाया जा रहा है कि अनु को पता चलेगा कि अनुज ने प्रॉपर्टी अंकुश-बरखा के नाम कर दी है। वहीं बरखा-अंकुश अनुपमा को बताएंगे कि उन्हें नहीं पता अनुज कहां है और आध्या की मौत हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा पकड़ेगी यह झूठ

अनुपमा दोनों का झूठ पकड़ लेगी, लेकिन कुछ नहीं बोलेगी और वहां से चली जाएगी। दूसरी तरफ अनुज, शाह परिवार के बच्चों को देखकर आध्या को याद करेगा और फिर इशानी को गले लगा लेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगा शो में खूब तमाशा

इसके बाद अनुज, ईशानी को नहीं छोड़ेगा। ऐसे में वहां पर खूब तमाशा होगा। शाह परिवार-आशा भवन के सभी लोग बाहर आ जाएंगे। फिर तोषू को अनुज धक्का दे देगा, जिस वजह से उसे चोट लग जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज मारेगा अनुज को धक्का

वहीं वनराज आ जाएगा और ईशानी को छीनते हुए उसे धक्का मार देगा। ये चीज अनुपमा देख लेगी और दोनों के बीच भयंकर लड़ाई होगी। इस दौरान अनुज का गुस्सा भी अनुपमा पर निकल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

ऐसे में अनुज सबको बताएगा कि आध्या मर गई। इतना ही नहीं, वो अनुपमा पर आध्या की मौत का इल्जाम लगाएगा। अब देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

जानिए Kaun Banega Crorepati 16 में कैसे पैसे होंगे डबल

जानिए Hina Khan समेत किन हसीनाओं ने अपनाया बाल्ड लुक, देखें लिस्ट

जानिए कितनी है Khatron Ke Khiladi 14 के कंटेस्टेंट्स की एज?

YRKKH Maha Dhamakaa: अभीरा को यह शख्स मारेगा थप्पड़