जानिए Kaun Banega Crorepati 16 में कैसे पैसे होंगे डबल
Hindi

जानिए Kaun Banega Crorepati 16 में कैसे पैसे होंगे डबल

12 अगस्त से शुरू होगा KBC 16
Hindi

12 अगस्त से शुरू होगा KBC 16

टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन 12 अगस्त से ऑन एयर होने वाला है। हालांकि, मेकर्स ने इस सीजन में थोड़ा सा बदलाव किया है।

Image credits: Social Media
ऐसे बनेंगे करोड़पति
Hindi

ऐसे बनेंगे करोड़पति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मेकर्स कंटेस्टेंट्स को तुरंत करोड़पति बनने का मौका देने वाले हैं। तुरंत करोड़पति बनने के लिए कंटेस्टेंट्स को 'सुपर सवाल' का जवाब देना होगा।

Image credits: Social Media
कंटेस्टेंट्स को नहीं मिलेगी लाइफलाइन
Hindi

कंटेस्टेंट्स को नहीं मिलेगी लाइफलाइन

मेकर्स 'सुपर सवाल' का जवाब देने के लिए किसी तरह की लाइफलाइन नहीं देंगे, जिससे कंटेस्टेंट्स को करोड़पति बनने में दिक्कत हो सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगी रकम डबल

अगर कोई प्रतियोगी 1,60,000 रुपए पर सुपर पावर का इस्तेमाल करके सही जवाब देता है, तो उसे 1,60,000 की बोनस मिलेगा, जो आखिरी में जुड़ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अब इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं। वहीं देखना खास होगा कि कौन-कौन इस 'सुपर सवाल' का इस्तेमाल करके कोरोड़ों जीतेगा।

Image credits: Social Media

जानिए Hina Khan समेत किन हसीनाओं ने अपनाया बाल्ड लुक, देखें लिस्ट

जानिए कितनी है Khatron Ke Khiladi 14 के कंटेस्टेंट्स की एज?

YRKKH Maha Dhamakaa: अभीरा को यह शख्स मारेगा थप्पड़

ओपनिंग डे पर ही फुस्स हुई जाह्नवी कपूर की Ulajh, कमाए महज इतने करोड़