ओपनिंग डे पर ही फुस्स हुई जाह्नवी कपूर की Ulajh, कमाए महज इतने करोड़
Hindi

ओपनिंग डे पर ही फुस्स हुई जाह्नवी कपूर की Ulajh, कमाए महज इतने करोड़

'उलझ' को मिला मिक्स्ड रिस्पॉन्स
Hindi

'उलझ' को मिला मिक्स्ड रिस्पॉन्स

जाह्नवी कपूर की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'उलझ' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है।

Image credits: Social Media
'उलझ' का था काफी बज
Hindi

'उलझ' का था काफी बज

'उलझ' का रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की।

Image credits: Social Media
'उलझ' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
Hindi

'उलझ' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

'उलझ' ओपनिंग डे पर ही फुस्स हो गई है। इस फिल्म ने पहले दिन महज 1.10 करोड़ की कमाई की। हालांकि, अभी इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

'उलझ' का हुआ इस फिल्म से क्लैश

'उलझ' की इतनी कम कमाई करने का कारण बॉक्स ऑफिस पर इसका अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' के साथ क्लैश भी हो सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह है 'उलझ' की कहानी

'उलझ' की कहानी एक यंग आईएएस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि देशभक्तों के एक परिवार से आती है। वहीं वो खुद को एक खतरनाक साजिश में फंसा लेती है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह है 'उलझ' की स्टारकास्ट

इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन अहम रोल में नजर आए हैं।

Image credits: Social Media

Bigg Boss OTT 3 के फिनाले से पहले लीक हुआ विनर का नाम

रोहित शेट्टी से पंगा लेकर इन STARS का हुआ करियर फ्लॉप

GHKKPM Spoiler: शो में इस शख्स को पड़ेगी डंडे से मार

'यह बहुत दर्दनाक है..', हिना खान ने कैंसर के इलाज के बीच उठाया बड़ा कदम