Hindi

Bigg Boss OTT 3 के फिनाले से पहले लीक हुआ विनर का नाम

Hindi

विनर का नाम आया सामने

बिग बॉस ओटीटी 3 का 2 अगस्त को फिनाले है। ऐसे में फिनाले से पहले ही शो के विनर का नाम लीक हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

टॉप 5 में हैं यह कंटेस्टेंट

नेजी, सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट थे, लेकिन कहा जा रहा है कि फिनाले से पहले 3 कंटेस्टेंट बेघर हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह कंटेस्टेंट हुए बेघर

बिग बॉस ओटीटी 3 से जो कंटेस्टेंट बेघर हुए हैं, वो हैं साई केतन, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह है शो का सेकंड रनर अप

शो से जहां साई पांचवे नंबर पर बेघर हुए। वहीं कृतिका चौथे नंबर पर घर से बाहर हुईं। ऐसे में रणवीर शौरी शो के सेकंड रनर अप बने।

Image credits: Social Media
Hindi

फिनाले से पहले आया शो के विनर का नाम

वहीं नेज़ी और सना मकबूल शो के टॉप 2 फाइनलिस्ट बन गए। ऐसे में अब शो के फिनाले से पहले विनर का नाम सामने आ गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स ने जीता शो का ताज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई हैं। वहीं रैपर नेज़ी बिग बॉस ओटीटी 3 के फर्स्ट रनर अप बने हैं।

Image credits: Social Media

रोहित शेट्टी से पंगा लेकर इन STARS का हुआ करियर फ्लॉप

GHKKPM Spoiler: शो में इस शख्स को पड़ेगी डंडे से मार

'यह बहुत दर्दनाक है..', हिना खान ने कैंसर के इलाज के बीच उठाया बड़ा कदम

Anupamaa Dhamakaa: अनु का जीना हराम करेगा यह शख्स