बिग बॉस ओटीटी 3 का 2 अगस्त को फिनाले है। ऐसे में फिनाले से पहले ही शो के विनर का नाम लीक हो गया है।
नेजी, सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट थे, लेकिन कहा जा रहा है कि फिनाले से पहले 3 कंटेस्टेंट बेघर हो गए हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 से जो कंटेस्टेंट बेघर हुए हैं, वो हैं साई केतन, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी।
शो से जहां साई पांचवे नंबर पर बेघर हुए। वहीं कृतिका चौथे नंबर पर घर से बाहर हुईं। ऐसे में रणवीर शौरी शो के सेकंड रनर अप बने।
वहीं नेज़ी और सना मकबूल शो के टॉप 2 फाइनलिस्ट बन गए। ऐसे में अब शो के फिनाले से पहले विनर का नाम सामने आ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई हैं। वहीं रैपर नेज़ी बिग बॉस ओटीटी 3 के फर्स्ट रनर अप बने हैं।
रोहित शेट्टी से पंगा लेकर इन STARS का हुआ करियर फ्लॉप
GHKKPM Spoiler: शो में इस शख्स को पड़ेगी डंडे से मार
'यह बहुत दर्दनाक है..', हिना खान ने कैंसर के इलाज के बीच उठाया बड़ा कदम
Anupamaa Dhamakaa: अनु का जीना हराम करेगा यह शख्स