Hindi

Anupamaa Dhamakaa: अनु का जीना हराम करेगा यह शख्स

Hindi

इस वजह से अनुज हुआ पागल

अनुपमा में ड्रामा कम होने का कम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आद्या मर गई है, जिसकी वजह से अनुज पागल हो गया है। ऐसे में अनुपमा उसकी सेवा में लगी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगी अनुपमा भावुक

वहीं वनराज, अनुपमा से बदला लेने के लिए आशा भवन को बेचने में लगा हुआ है। अब शो में दिखाया जाएगा कि अनु को अनुज के सामान में अपनी और आध्या की तस्वीर मिलेगी, जिससे वो भावुक हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या का पता लगाने के लिए अनुपमा करेगी यह काम

इसके बाद अनुपमा, आध्या का पता लगाने के लिए बरखा और अंकुश के घर जाने का फैसला करेगी। इस दौरान उसे पता चलेगा कि उनके घर में पार्टी हो रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकुश से होगा अनुपमा का सामना

ऐसे में बरखा और अंकुश का सामना अनुपमा से होगा और वो चौंक जाएंगे। इस दौरान अनुपमा उनसे आध्या के बारे में पूछेगी, लेकिन वो कुछ नहीं बताएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुज को आएगा गुस्सा

इसके बाद अनुज किसी और बच्ची में आध्या को देखेगा। ऐसे में अनुपमा उसे समझाएगी कि यह आध्या नहीं है। ये बात जानकर अनुज भड़क जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इससे बुरी तरह टूट जाएगी अनुपमा

यहां तक कि अनुज, अनुपमा को खरी खोटी सुनाते हुए यह तक कह देगा कि आध्या की मौत अनुपमा की वजह से हुई है, जिससे अनुपमा बुरी तरह टूट जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद वनराज की वजह से अनुपमा का आशा भवन बिक जाएगा और वो सड़क पर आ जाएगी। वहीं कुछ समय बाद आध्या वापस आ जाएगी और अनुपमा का जीना हराम कर देगी।

Image credits: Social Media

जानिए खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

कौन है वो कंटेस्टेंट जो BBOTT 3 फिनाले के चंद घंटों पहले शो से हुआ OUT

बुढ़ापे में यंग दिखने का अनिल कपूर के पास है धांसू फंडा, करें ट्राय

Jhanak Spoiler Alert: झनक का अनिरुद्ध से ऐसे होगा मिलन