Hindi

'यह बहुत दर्दनाक है..', हिना खान ने कैंसर के इलाज के बीच उठाया बड़ा कदम

Hindi

हिना खान क्यों महसूस हो रहा था डिप्रेशन?

हिना खान की मानें तो कैंसर के चलते झड़ते बालों को देख उन्हें डिप्रेशन और तनाव महसूस हो रहा था। हिना ने कैंसर से इलाज के बीच एक वीडियो शेयर किया और इसके साथ स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

हिना खान ने दिया मोटिवेशनल मैसेज

वीडियो में हिना कह रही हैं, "अगर आपकी मेंटल हेल्थ सही है तो आपकी फिजिकल हेल्थ उससे 10 गुना बेहतर है। फिजिकल हेल्थ पर काम करने के लिए आपको मेंटल हेल्थ पर काम करना होगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

मेंटल हेल्थ पर काम करना चाहती हैं हिना खान

बकौल हिना, "मेंटल हेल्थ मेरे हाथ में है, इसलिए मैं इस पर काम करना चाहती हूं, पॉजिटिव, खुश रहना चाहती हूं और हर वो काम करना चाहती हूं कि जिससे इस जर्नी में मेंटली स्ट्रेस ना हो।"

Image credits: Social Media
Hindi

झड़ते बालों से डिप्रेशन में हिना खान

हिना ने वीडियो में अपने झड़ते हुए बाल दिखाए और कहा, "यह बहुत स्ट्रेसफुल और डिप्रेशिंग है। मैं इससे नहीं गुजरना चाहती। मुझे उससे पहले ही मेरे जो कंट्रोल में है, वो स्टेप्स लेने हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

हिना खान की सलाह- झड़ने से पहले बाल काट दो

हिना ने कहा, "मैं चाहती हूं यह कितना मुश्किल है? यह बेहद स्ट्रेसफुल, पेनफुल (दर्दनाक) है। खुद को इससे मत गुजरने दो। इससे पहले कि ये गिरें, इन्हें काट दो। मैं यही करने जा रही हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

हिना खान ने सिर से अपने बाल काटे

मैसेज देने के बाद हिना ने ट्रिमर लेकर अपने ही हाथों से सिर के बाल काट दिए और वे पूरी तरह बाल्ड हो गईं। हिना का वीडियो देख उनके कलीग्स और फैन्स उनके प्रति अपना समर्थन दिखा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कहां चल रहा कैंसर से जूझ रहीं हिना खान का इलाज

लगभग एक महीने पहले 28 जून को हिना खान ने खुलासा किया था कि वे ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी कीमोथेरेपी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में चल रहा है।

Image credits: Social Media

Anupamaa Dhamakaa: अनु का जीना हराम करेगा यह शख्स

जानिए खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

कौन है वो कंटेस्टेंट जो BBOTT 3 फिनाले के चंद घंटों पहले शो से हुआ OUT

बुढ़ापे में यंग दिखने का अनिल कपूर के पास है धांसू फंडा, करें ट्राय